चेन्नई सुपर किंग्स (सोर्स-एक्स)
CSK Full Player List For IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए दुबई में मंगलवार को निलामी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी टीमों ने हिस्सा लिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीलामी में 6 खिलाड़ियों पर दांव लगाया. सीएसके ने ऑक्शन में कीवी टीम के दांए हाथ के बल्लेबाज डेरिल मिचेल पर सबसे ज्यादा पैसे लगाए.
चेन्नई ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को खरीदने के लिए बड़ा दांव खेलते हुए 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. डेरिल मिचेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ समय में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर खास स्थान बनाया है. चेन्नई ने उनकी काबिलियत को देखते हुए बड़ी बोली लगाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में 6 खिलाड़ियों को खरीदा.
CSK में गए डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र
चेन्नई के पास इस सीजन में कुल 6 स्लॉट खाली थी, जिसमें उन्हें 6 खिलाड़ियों को खरीदा. इन खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल सबसे ज्यादा महंगे रहे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में खरीदा. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को 8.40 करोड़ में खरीदा. जबकि शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ में खरीदा.
शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ में खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. सीएसके ने रचिन रवींद्र को 1 करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा सीएसके ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को दो करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी अविनाश राव को 20 लाख में खरीदा. अब चेन्नई के पर्स में एक करोड़ रुपये शेष बचे हैं.
WOWZAAA 💰
Chennai Super Kings get New Zealand allrounder Daryl Mitchell for an enormous price of INR 14 Crore! 💛#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/1j0vfuwRRU
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा
शार्दुल ठाकुर- 4 करोड़
रचिन रवींद्र- 1.80 करोड़
डेरिल मिचेल- 14 करोड़
समीर रिजवी- 8.40 करोड़
मुस्तफिजुर रहमान- 2 करोड़
अविनाश राव- 20 लाख
After some intense bidding wars, here’s how the 🔟 teams look 😎
Which squad do you reckon is the strongest 🤔#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/iAkOgODwTw
— IndianPremierLeague (@IPL) December 20, 2023
ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मथीशा पथीराना, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, मिशेल सैंटनर, शेख रशीद, समिरजीत सिंह, निशांत सिंधु, महेश तीक्षना, प्रशांत सोलंकी, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अविनाश राव, रचिन रवींद्र.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.