Bharat Express

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए करें ये 5 योगासन, नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरूरत

Yoga For Improve Eyesight: सही खानपान और स्वस्थ जीवनशैली के जरिए आप आंखों की रोशनी को बढ़ा सकते हैं. साथ ही, कुछ योगासनों को भी अपनी डेली रूटीन में शामिल करें.

Yoga For Improve Eyesight: आंखें हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. जिस तरह सारे दिन काम करने के बाद हमारा शरीर थक जाता है, ठीक उसी प्रकार हमारी आंखें भी थक जाती हैं. गलत खानपान, मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर अधिक समय बिताने और आंखों को आराम न देने के कारण कम उम्र से ही लोगों को नजर कम होने की समस्या हो सकती है.

बढ़ती उम्र में साथ आंखों की रोशनी कमजोर होने के साथ आंखों की तमाम बीमारियां होना आम समस्या है लेकिन अब छोटे बच्चों में आंखों की समस्या बढ़ने लगी है, जो कि चिंताजनक है.हालांकि, सही खानपान और स्वस्थ जीवनशैली के जरिए आप आंखों की रोशनी को बढ़ा सकते हैं. साथ ही, कुछ योगासनों को भी अपनी डेली रूटीन में शामिल करें. इन योगासनों को करने से आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिलेगी और आंखें स्वस्थ रहेंगी. तो आइए, जानते हैं इन योगासनों के बारे में –

पामिंग तकनीक (Palming Technique)

अपनी हथेलियों को आपस में रगड़े और जब गर्मी पैदा हो जाए, तो हथेलियों को बिना किसी के दबाव के बंद आंखों पर धीरे से रखें. यह तकनीक करने से आंखों की मांसपेशियां रिलैक्स होती है और आंखों का तनाव दूर होता है.

आंख घूमाना (Eye Roll)

अपनी कमर सीधी करके बैठें या खड़े हो जाएं. धीरे-धीरे आंखों को 5-10 सेकंड के लिए क्लॉकवाइज दिशा में घुमाएं और फिर काउंटर क्लॉकवाइज दिशा में घुमाएं. यह आसन योग आंखों की मांसपेशियों के फोकस में सुधार करता है.

त्राटक (Trataka)

त्राटक या टकटकी एक प्रकार का योगासन है, जिसे आंखों के लिए किया जाता है. इसे करने के लिए किसी एक चीज पर टकटकी लगाकर देखना होता है. इसमें शरीर को बिना हिलाएं और पूरा ध्यान एक चीज पर रखना है.

आंखें झपकाना (Blinking)

यह सबसे आसान एक्सरसाइज है और आप इसे कहीं भी कर सकते हैं. इसे करने के लिए पहले आंखों को तेजी से 5-10 सेकंड के लिए झपकाएं और फिर 20 सेकंड के लिए आंखे बंद करें और आराम दें. इस क्रिया को करने के दौरान सांस लेने पर ध्यान फोकस करेंष इस प्रोसेस को 4 या 5 बार करें.

आंखों को ऊपर-नीचे घुमाना (Up & Down)

आंखों को लगातार ऊपर नीचे घुमाने से आंखों की मूवमेंट अच्ची होती है और आंखों की रोशनी में भी सुधार की संभावना बढ़ती है.

Also Read