रॉबिन मिंज (सोर्स- इंस्टाग्राम)
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर दुबई में ऑक्शन आयोजित हुई जिसमें कई खिलाड़ियों अनकैप्ड खिलाड़ियों पर करोड़ों में बोली लगी. गुजरात टाइटंस ने झरखंड के रहने वाले रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि उनका सपना आईपीएल नहीं भारत के लिए खेलना है.
रॉबिन मिंज की प्रतिक्रिया
रॉबिन मिंज ने कहा, “बहुत अच्छा फिल हो रहा है. खुशी का माहौल है. लगा नहीं था कि होगा. मुझे तो डर लग रहा था. सब अनसोल्ड हो रहा था. मेरा नाम आया तो पहले सीएसके ने नाम उठाया. मैं तो सोचा था कि 20 लाख में ही कोई उठा ले. लेकिन 3 करोड़ पार कर गया. प्रेशर नहीं लेना है, प्रेशर लेंगे तो नहीं खेल पाएंगे. आगे का प्लान बताना नहीं है. मेरा सपना इंडिया के लिए खेलना है, भारत की जर्सी पहना है.”
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा, ट्रेविस हेड पर भी खेला बड़ा दांव
#WATCH | Jharkhand: Robin Minz, a cricketer from Ranchi, who was picked up by Gujarat Titans for Rs 3.6 crores for IPL, says, ” I am very happy…all are happy…I didn’t think this would happen…IPL is not my dream, my dream is India. I want to play for India and want to wear… pic.twitter.com/ikuF7mAkCg
— ANI (@ANI) December 23, 2023
बता दें कि रॉबिन मिंज अभी तक घेरलू क्रिकेट में मैदान पर नहीं उतरे हैं. हालांकि, उन्होंने स्टेट लेवल पर अंडर 19 और अंडर 25 टीम में खेल चुके हैं. अब आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन का इंतजार है. आईपीएल में गुजरात की ओर से खरीदे जाने पर उन्होंने काफी प्रसन्नता व्यक्त की.
आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस टीम
ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, डेविड मिलर, बीसाई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, उमेश यादव, दर्शन नलकंडे, अजमतुल्लाह उमरजई, जयंत यादव, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, मानव सुथार, मोहम्मद शमी, रॉबिन मिंज, जोशुआ लिटिल, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, साई किशोर, राशिद खान, सुशांत मिश्रा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.