Bharat Express

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव से पहले गरमाया EVM का मुद्दा, कांग्रेस बोली- BJP जीत सकती है 400 सीटें

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु सैम पित्रोदा ने ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

राहुल गांधी और सैम पित्रोदा (फाइल फोटो)

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब महज 4 महीनों का वक्त बचा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच ईवीएम का मुद्दा फिर उठने लगा है. कांग्रेस पार्टी ईवीएम के मुद्दे को लेकर पहले भी विवाद खड़ी करती रही है और इस बार राहुल गांधी के सबसे करीबी नेता और पार्टी के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने ईवीएम का विवाद छेड़ दिया है. सैम पित्रोदा ने कहा है कि अगर ईवीएम की दिक्कतें सही नहीं की गईं तो फिर बीजेपी साल 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी 400 सीटें भी जीत सकती है.

दरअसलस, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि अगर ईवीएम से जुड़े मुद्दे को नहीं सुलझाया गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सैम पित्रोदा ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव भारत की किस्मत का फैसला करने वाला होगा. गौरतलब है कि विपक्षी दलों के कई नेता ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आशंका जाहिर कर चुके हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है लेकिन फिर भी यह मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें-UP News: नए साल पर शराब के शौकीनों के लिए आई राहत भरी खबर! योगी सरकार ने दिया ये तोहफा

राहुल गांधी के बेहद करीबी सैम पित्रोदा ने बातचीत में एक एनजीओ की ‘द सिटीजन्स, कमीशन ऑन इलेक्शन’ की रिपोर्ट का हवाला दिया. इसमें वीवीपैट के मौजूदा डिजाइन में बदलाव की सिफारिश की गई थी ताकि असल में इसे वोटरों द्वारा सत्यापित बनाया जा सके. पित्रोदा ने कहा कि ‘पहले मैंने इस बात का इंतजार किया कि चुनाव आयोग इस पर कुछ करेगा लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो मैंने इसके खिलाफ बोलने का फैसला किया। मुझे लगता है कि इस रिपोर्ट के आधार पर लोगों में ईवीएम को लेकर विश्वास की कमी है और चुनाव आयोग को इस विश्वास को बहाल करने के लिए कदम उठाने चाहिए.

यह भी पढ़ें- School Closed: कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते 12वीं तक बंद हुए स्कूल, जानें कब तक रहेगी छुट्टी

इतना ही नहीं, सैम पित्रोदा ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि देश में लोकतंत्र पटरी से उतर गया है और हम बहुत ज्यादा अधिनायकवादी बन गए हैं. यह सिर्फ वन मैन शो है. सैम पित्रोदा इससे पहले राम मंदिर को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार देश में स्कूल या अस्पताल से ज्यादा तवज्जो धार्मिक मुद्दों को दे रही है. इसके चलते सैम पित्रोदी की बीजेपी ने भी काफी आलोचना की थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read