Bharat Express

Ayodhya Schools: श्रीरामनगरी में आज बंद रहेंगे विद्यालय, विद्यार्थी घर पर कर सकते हैं पढ़ाई; PM मोदी करेंगे यहां 8KM लंबा रोड शो

PM Modi In Ayodhya: आज पीएम मोदी अयोध्या में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई फैसले लिए हैं. शीतलहर के चलते स्कूल भी बंद करा दिए गए हैं.

diwali 2023 in ayodhya

श्रीराम नगरी अयोध्या

Ayodhya: श्रीरामनगरी अयोध्या में आज बड़ा सरकारी कार्यक्रम है. यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण होगा. इसके लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन तक पीएम मोदी 8 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे. रोड शो के दौरान 51 जगहों पर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. उन पर पुष्पवर्षा होगी. 12 जगहों पर संत-महंत उनको आर्शीवाद देंगे.

पिछले काफी समय से पूरी अयोध्यानगरी राममय हो चुकी है. अब यहां देशभर से दर्शनार्थियों का आवागमन शुरू हो गया है. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन होने के साथ साथ ही यहां विमानों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी. दूसरी ओर, अथाह भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन उचित व्यवस्था करने में जुटा है.

कोहरे और PM के दौरे के मद्देनजर DM ने दिया ये आदेश

जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने आज यानी कि 30 दिसंबर को जनपद में कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालय बंद करने के निर्देश जारी किया है. उन्होंने भीषण ठंड यानी शीतलहर और अयोध्या में विशेष कार्यक्रम को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने को कहा है. अयोध्या में पिछले तीन दिनों से घना कोहरा देखने को मिल रहा है, ऐसे में आज स्कूल बंद ही रहेंगे.

यह भी पढ़िए: अयोध्या में आकार ले रही हैं 50 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं, सभी सड़कें 4 लेन होंगी, रामायण संग्रहालय और भव्य ऑडिटोरियम भी होगा

ठंड कम हुई तो 16 जनवरी से खुलेंगे परिषदीय विद्यालय

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालय को शनिवार बंद करने के लिये निर्देश दिए हैं. इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में भी शीतकालीन अवकाश सोमवार से निर्धारित है. शनिवार को ठंड के कारण छुट्टी और रविवार के बाद परिषदीय विद्यालय आगामी 16 जनवरी से खुलना निर्धारित है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read