Bharat Express

Khatauli By Election 2022: खतौली उपचुनाव से पहले हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, निवर्तमान BJP विधायक विक्रम सैनी की सजा पर लगाई रोक

ये आदेश न्यायमूर्ति समिति गोपाल ने विक्रम सैनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

Khatauli By Election 2022

निवर्तमान BJP विधायक विक्रम सैनी

Khatauli By Election 2022: साल 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में दोषी करार दिए गए निवर्तमान BJP विधायक विक्रम सैनी की सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट रोक लगा दी है. ये आदेश न्यायमूर्ति समिति गोपाल ने विक्रम सैनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार 21 नवंबर को होगी. हाईकोर्ट एमपी/एमएलए कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रहा था जिसमें निवर्तमान BJP विधायक विक्रम सैनी को दोषी ठहराया गया है.

मुजफ्फरनगर की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने बीते 11 अक्टूबर को विक्रम सैनी को दोषी करार दिया था. दो साल की सजा मिलने की वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता 4 नवंबर को रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद खतौली सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है.

दंगे में हुई थी 62 लोगों की मौत

27 अगस्त 2013 को मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में दंगा हुआ था. इस दंगे में 62 लोग मारे गए थे. इसी मामले में विक्रम सैनी समेत 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. मुजफ्फरनगर की स्पेशल कोर्ट ने 12 लोगों को दो-दो साल की सजा सुनाई थी. 15 लोगों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. तो वहीं एक आरोपी की मृत्यु भी हो गई है। विक्रम सैनी घटना के वक्त गांव के प्रधान थे।

बीजेपी ने सैनी की पत्नी पर खेला दांव

कोर्ट से निवर्तमान BJP विधायक विक्रम सैनी को सजा सुनाए जाने के करीब एक महीने बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र खतौली को रिक्त घोषित कर दिया गया था. खतौली सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव (Khatauli By Election 2022) होना है. उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है तो वहीं सपा-रालोद गठबंधन ने मदन भैया प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़ें : Khatauli: खतौली के निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी को उनके वजन के बराबर सिक्कों से तौला गया, पत्नी को बीजेपी ने बनाया है कैंडिडेट

Khatauli By Election 2022 में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी और सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया ने नामांकन दाखिल कर दिया है. हालांकि अब सबकी नजरें इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली कल की सुनावई पर है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read