स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
Sleeper Vande Bharat Express: देश में अब तक लगभग सभी राज्यों को उनकी वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं. पिछले साल 30 दिसंबर को अयोध्या से पीएम मोदी ने छह और रूट पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. इसमें अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल और कटरा से दिल्ली वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे ज्यादा प्रीमियम ट्रेन हैं. इसकी सुविधाएं फ्लाइ्ट्स के लेवल की सुविधाएं मिलती हैं. ऐसे में चर्चाएं हैं कि आने वाले दिनों में अब रेलवे स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को चलाने जा रहा है.
खबरें हैं कि इन ट्रेनों की शुरुआत इसी साल के शुरुआती महीनों में हो सकती है जो कि भारतीय पैसेंजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर रिपोर्ट्स बताती हैं कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात राजस्थान को मिल सकती है. जोधपुर से दिल्ली और मुंबई रूट के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चल सकती है. यह ट्रेन लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.
यह भी पढ़ें- January Bank Holiday: जनवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
अभी छोटे रूट्स पर ही चल रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
दरअसल, अभी जो वंदे भारत चल रही है उसमें एसी चेयर कार और एग्जिक्यूटिव क्लास की बोगियां हैं, जिसमें यात्री बैठकर सफर करते हैं. अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग स्लीपर वंदे भारत से सफर कर सकेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि बेहद ही लंबे रूट्स पर भी वंदे भारत ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर चल सकेंगी. इससे लंबी दूरी की यात्रा कम समय में तय करने में आसानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया ‘तुअर दाल खरीद पोर्टल’, अब किसानों को होगा बंपर मुनाफा
स्लीपर ट्रेन में क्या होंगे फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई रूट पर अभी कुछ काम चल रहा है, जो कि एक-डेढ़ महीने में पूरा हो सकता है. इसके बाद स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मार्च से शुरू हो सकती है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन की बोगियों में कई अहम फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ऊपर चढ़ने के लिए आरामदायक सीढ़ियां बनाई गई हैं। कोच में ऑटोमैटिक डोर, वैक्यूम टॉयलेट्स, इंटरकम्युनिकेशन डोर आदि जैसे फीचर्स होंगे. इसके अलावा, ट्रेन में बेहतर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.