रुपिंदर कुन्नर को अशोक गहलोत ने दी जीत की बधाई
Jaipur: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज सोमवार की सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. अधिकारियों के अनुसार शुरुआती छह चरण के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आगे थे. वहीं अब खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रुपिंदर कुन्नर ने जीत हासिल कर ली है. शुरुआत से ही उनकी बढ़त इतनी हो गई थी कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के लिए उनसे आगे निकलना संभव नहीं था. वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीत की बधाई भी दे डाली.
तत्कालीन विधायक के निधन के कारण सीट हुई थी खाली
श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी और कांग्रेस की ओर से कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह उम्मीदवार हैं. सत्तारूढ़ भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया था.
अशोक गहलोत ने दी बधाई
अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि ‘श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है. श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है.’
5 जनवरी को हुए थे मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि स्ट्रांग रूम और निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना हो रही थी. इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुये थे और मतदान प्रतिशत 81.38 फीसदी रहा. राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान हुये थे, जिनके परिणाम तीन दिसंबर को घोषित कर दिये गये. इसमें भाजपा को 115 और कांग्रेस को 69 सीट मिलीं.
इसे भी पढ़ें: Lakshadweep: प्रधानमंत्री के दौरे के बाद इंटरनेट पर छाया लक्षद्वीप, 20 सालों में पहली बार सबसे ज्यादा किया गया सर्च
मिली जानकारी के अनुसार कुल 18 चरणों में होनी वाली मतगणना जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हो रही थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.