दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘दिल्ली में केजरीवाल की सरकार तो है ही, दिल्ली नगर निगम में भी केजरीवाल की सरकार बनने वाली है, तो मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि ऐसा ना हो कि बीजेपी के पार्षद चुने तो वो सिर्फ लड़ते हैं. काम केजरीवाल ही करवाएंगे. MCD में 15 साल में एक भी काम बीजेपी के पास गिनाने के लिए नहीं हैं. केजरीवाल को बीजेपी गाली देने का काम करती है.’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.