Bharat Express

Dr. TS Sethuratnam Passed Away: ऊर्जा क्षेत्र में अलग पहचान बना चुके डॉ. टीएस सेतुरत्नम का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Dr. TS Sethuratnam Passed Away: ऊर्जा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके डॉ. टीएस सेतुरत्नम का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

Dr. TS Sethuratnam

डॉ. टीएस सेतुरत्नम का 95 वर्ष की उम्र में निधन

Dr. TS Sethuratnam Passed Away: ऊर्जा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके डॉ. टीएस सेतुरत्नम का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व चेयरमैन एस. रवि (S Ravi) के पिता थे. ऊर्जा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके डॉ. टीएस सेतुरत्नम का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार 10 जनवरी को अपने बेटे व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व चेयरमैन एस. रवि के दिल्ली के साकेत स्थित आवास पर अपनी अंतिम सांस ली. वह वृद्धावस्था की कुछ बीमरियों से पीड़ित थे और पिछले कुछ हफ्तों से उनका स्वास्थ्य खराब था.

ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख स्तंभ थे डॉ. टीएस सेतुरत्नम

डॉ. टीएस सेतुरत्नम के अंतिम पलों में उनके साथ उनकी पत्नी शकुंतला सेतुरत्नम, दोनों पुत्र व पुत्र-वधू और उनके तीनों पोते (अभिषेक रवि,अक्षय रवि और चिन्मय वासुदेवन) उनके साथ मौजूद थे. डॉ. सेतुरत्नम 80 के दशक तक काम के प्रति सक्रिय रहे. उन्हें राष्ट्रीय संस्थाओं के निर्माता के रूप में तो जाना ही जाता है, साथ ही उन्हें भारत के ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख स्तंभ के तौर पर भी जाना जाता है.

भारत सरकार की बहुत सी कमेटियों में शामिल थे डॉ. टीएस सेतुरत्नम

डॉ. सेतुरत्नम ने मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड व BSES के चेयरमैन के रह चुके हैं. अपने सुनहरे जीवनकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न विशेष पदों को संभाला और कई स्थानों पर निदेशक की भूमिका भी निभाई. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने 70 से ज्यादा बार मध्यस्थता का कार्य किया और साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में भी उन्होंने प्रमुख रूप से काम किया है. भारत सरकार द्वारा बनाई गई बहुत सी कमेटियों में वह शामिल थे और डॉ. सेतुरत्नम ऊर्जा क्षेत्र की निजीकरण के लिए बनाई गई पहली कमेटी के भी सदस्य थे. आज ऊर्जा इंडस्ट्री और पूरे देश द्वारा राष्ट्र निर्माता डॉ. सेतुरत्नम को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर WHO ने चेताया, JN.1 वैरिएंट बड़ा खतरा, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, पिछले महीनें गई 10 हजार जानें

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व चेयरमैन एस. रवि के पिता थे डॉ. सेतुरत्नम

डॉ. सेतुरत्नम ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) के पूर्व चेयरमैन एस. रवि (S Ravi) के पिता थे. एस. रवि देश के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और साथ ही वह रवि राजन&कंपनी LLP के मैनेजिंग पार्टनर भी हैं. वह 45 से ज्यादा कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं, जिनमें LIC, ONGC, BHEL, IDBI बैंक (IDBI Bank) जैसी कई अन्य जानी-मानी कंपनियां शामिल हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read