राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कई राज्यों ने की विशेष तैयारी.
सबसे पहले बात करते हैं यूपी की जहां यह आयोजन हो रहा है. यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में हैं. 22 जनवरी को सरकार ने यहां छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं उत्तराखंड सरकार ने 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विशेष उत्सव का ऐलान किया है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सभी घाटों और देवालयों पर भी धार्मिक अनुष्ठान से जुड़े कार्यक्रम होंगे.
असम में ड्राई डे तो कर्नाटक के सभी मंदिरों में महामंगला आरती
वहीं गोवा और छत्तीसगढ़ में भी 22 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी गई है. गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने कहा कि इस दिन को दीपावली की तरह ही मनाया जाएगा. वहीं छत्तीसगढ़ में भी छुट्टी घोषित की गई है. यहां दुर्ग जिले के सिरसा गांव में 15 लाख दीये और कलश बनाए जा रहे हैं. गांव के सैकड़ों कुम्हार परिवार इस काम में जुटे हैं. उधर असम की हिमंता बिस्वा सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है. इन दिन प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेगी.
कांग्रेस शासित कर्नाटक में भी इस आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं. कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने राज्य के 34 मंदिरों में महामंगला आरती करने का आदेश दिया है. यह आरती प्राण प्रतिष्ठा के समय ही होगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.