साधुओं की पिटाई मामले में आचार्य सत्येंद्र दास ने सीएम ममता पर साधा निशाना.
Ram Janam Bhumi Acharya Satyendra Das Slams CM Mamata banerjee: अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बंगाल में साधुओं की पिटाई को लेकर अपना बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी नहीं बल्कि मुमताज खान हैं. वह भगवा रंग देख भड़क जाती हैं. उन्होंने बंगाल में हिदुंओं पर हमले और अत्याचार के लिए सीएम ममता को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि इन सभी घटनाओं के पीछे सीएम का हाथ है.
#WATCH | On alleged assault on sadhus in West Bengal, Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra chief priest, Acharya Satyendra Das says, …"Someone had given the name Mumtaz Khan to Mamata Banerjee. Attacks have happened on processions on Ram Navami and other religious processions.… pic.twitter.com/fX3SbEwnWz
— ANI (@ANI) January 13, 2024
भगवा रंग देख ममता को क्रोध आता है
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि वह आज के समय की मुमताज खान हैं. यह पहले मुमताज खान ही थी. बंगाल में हिंदू और साधुओं पर अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस पर हमला होता है. दुर्गा माता की पूजा के दौरान पंडालों में इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. बंगाल में हिंदुओं पर हमले के लिए एक ही जिम्मेदार है वहां की सीएम.
#WATCH | On Shankaracharyas not attending Ayodhya Ram Temple 'Pran Pratishtha', Acharya Satyendra Das, chief priest of Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra "…We can't question the views and thoughts of the Shankaracharyas…I can't say anything on it." pic.twitter.com/hxVaNDNZoI
— ANI (@ANI) January 13, 2024
उन्होंने आगे कहा कि सीएम रहते हुए भी वह सभी हिंदू त्योहारों को नकार देती हैं. जबकि वह स्वयं हिंदू हैं. साधुओं का भगवा रूप देखकर उनको और अधिक क्रोध आ जाता है. यह सभी घटनाएं सीएम की ही देन हैं. इस तरह की घटनाएं दुखद और निंदनीय हैं.
#WATCH | "Everything is being done as per the Shastras…They (Congress) are only giving excuses to not attend the ceremony," says Acharya Satyendra Das, chief priest of Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra on Congress saying 'Pran Pratishtha' being done in 'incomplete' Ayodhya… pic.twitter.com/55NnqmTElX
— ANI (@ANI) January 13, 2024
यह है मामला
बता दें कि सोशल मीडिया पर यूपी के 3 साधुओं की पुरुलिया में पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार तीनों साधुओं ने यूपी से एक गाड़ी किराए पर ली थी. इस दौरान पुरुलिया में साधुओं ने 3 लड़कियों को रोककर रास्ता पूछा था. साधुओं को देखकर लड़कियां भाग गईं. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने साधुओं को अपहरण करने वाले समझकर पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को पकड़ा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.