सीएम एकनाथ शिंदे ने मिलिंद को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Milind Deora Joined Shiv sena: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा आज मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए. इस दौरान शिंदे ने उन्हेें भगवा झंडा भी दिया. बता दें कि मिलिंद देवड़ा ने आज सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस छोड़ने की बात की थी. उन्होंने पोस्ट मे लिखा कि मेरी राजनीतिक यात्रा का अहम पड़ाव आज समाप्त हो गया. पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया. मैं वर्षों से समर्थन देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का आभारी हूं.
यह भी पढ़ेंः जयराम रमेश ने मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाए सवाल, बोले- पीएम मोदी ने तय किया था समय
जयराम रमेश ने उठाए थे सवाल
देवड़ा के पार्टी छोड़ने पर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने उनके पार्टी छोड़ने की टाइमिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देवड़ा के पार्टी छोड़ने का समय पीएम मोदी ने तय किया था। जयराम रमेश ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि मिलिंद ने उनसे शुक्रवार को फोन पर बात की थी। वे मुंबंई दक्षिण की सीट के लिए राहुल गांधी से बात करना चाहते थे। बता दें कि इस सीट पर शिवसेना उद्धव गुट अपना दावा जता रही है।
#WATCH | After joining Shiv Sena, Milind Deora says, "I have been receiving a lot of phone calls since morning that why did I sever 55-year-old ties of my family with Congress party…I was loyal to the party during its most challenging decade. Unfortunately, today's Congress is… pic.twitter.com/PVU6SdibOv
— ANI (@ANI) January 14, 2024
पीएम मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं
शिवसेना में शामिल होने के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिलिंद ने कहा कि वे ऐसी पार्टी में शामिल होना चाहते थे जो इस देश को यह रचनात्मक सुझाव दे देश को आगे कैसे लाया जाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. कल अगर वे कहेंगे कि कांग्रेस एक बहुत अच्छी पार्टी है तो वे उनका विरोध करेंगे. मैं विकास, आकांक्षा और राष्ट्रवाद की राजनीति में विश्वास करता हूं.
#WATCH | After joining Shiv Sena, Milind Deora says, "The same party that used to offer constructive suggestions to this country, on how to take the country forward, has now just one goal – speak against whatever PM Modi says and does. Tomorrow, if he says that Congress is a very… pic.twitter.com/HQBvV73ZXm
— ANI (@ANI) January 14, 2024
आज की कांग्रेस 2004 की कांग्रेस अलग
देवड़ा ने आगे कहा कि मुझे सुबह से बहुत सारे फोन आ रहे हैं कि मैंने कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता क्यों तोड़ दिया? मैं पार्टी के सबसे लंबे समय तक वफादार रहा. दुर्भाग्य से, आज की कांग्रेस 1968 और 2004 की कांग्रेस से बहुत अलग है। अगर कांग्रेस और यूबीटी ने रचनात्मक और सकारात्मक सुझावों और योग्यता और क्षमता को महत्व दिया होता, तो एकनाथ शिंदे और मैं यहां नहीं होते. एकनाथ शिंदे को एक बड़ा निर्णय लेना था. मुझे एक बड़ा निर्णय लेना था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.