Bharat Express

‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे…’ मुस्लिम लड़की बतूल जहरा का भजन सोशल मीडिया पर वायरल, देखें Video

Batool Zehra Sang Ram bhajan Video Viral: पूरा देश इन दिनों राममय हो चुका है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर की पहाड़ी लड़की बतूल जहरा ने भी श्रीराम पर एक भजन गाया है.

Batool Zehra Sang Ram bhajan Video Viral

मुस्लिम लड़की बतूल जहरा ने गाया राम का भजन.

Batool Zehra Sang Ram bhajan Video Viral: जम्मू कश्मीर की बतूल जहरा एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भगवान राम पर पहाड़ी बोली में एक भजन गाया है. जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बतूल उरी की सीमा के पास रहती है और पहाड़ी जनजाति से ताल्लुक रखती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर रही है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में 22-26 जनवरी तक फिर हड़ताल पर बैठेंगे किसान, जानें उनकी प्रमुख मांगें

बता दें कि बतूल जहरा इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर पहली बार सुर्खियों में आई थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहरा पीएम मोदी की तारीफ कर रही हैं. वह कहती है हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है. पीएम मोदी ने यह संकल्प राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया है. आज पूरा देश राममय हो गया है. जगह-जगह पर राम के गीत गाए जा रहे हैं. इससे हमारा जम्मू-कश्मीर भी अछूता नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जहरा के पहाड़ी बोली में गाए भजन के अनुसार वह कहती हैं कि सीता जी के साथ श्रीराम पधारेंगे. सभी स्वागत में ढोल बजाइए. श्री राम के साथ भक्त हनुमान भी आ रहे हैं. बतूल जहरा मूलभुत सुविधाओं के अभाव के बावजूद 12वीं कक्षा में अच्छा स्कोर किया था. वह रोजाना पैदल ही स्कूल जाया करती हैं.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य… एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगा अयोध्या धाम, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 11 हजार जवान तैनात

आईएएस बनना है सपना

जहरा बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती हैं. इतना हीं नहीं आईएएस अधिकारी डाॅ. सैयद सहरीश अशगर को अपना आदर्श मानती हैं. जहरा इस समय काॅलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. उन्होंने उरी की इमामिया पब्लिक स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी. जहरा के पिता का नाम आरिफ हुसैन काजमी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read