Bharat Express

Ram Mandir Ayodhya: कोई जाए या ना जाए, मैं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा- हरभजन सिंह

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसके लिए क्रिकेटर्स को भी आमंत्रण मिला है.

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसके लिए क्रिकेटर्स को भी आमंत्रण मिला है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला है. इसमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का भी नाम शामिल ह. सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने साफ कर दिया है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जरूर जाएंगे.

जिसको दिक्कत है, वह ना जाए- हरभजन सिंह

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबि, हरभजन सिंह ने कहा है कि कोसी पार्टी उस कार्यक्रम में जाने वाली है और कौन सी पार्टी नहीं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हरभजन सिंह ने कहा कि मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा, अगर किसी को कोई समस्या है तो वह कार्यक्रम में न जाए. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीबाल ने कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: कोविड-19 की चपेट में कीवी टीम, डेवोन कॉन्वे और गेंदबाजी कोच निकले पॉजिटिव

क्रिकेट के कई दिग्गजों के भी पहुंचने की संभावना

हरभजन सिंह ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि अयोध्या में मंदिर बन रहा है. वहां हम सभी को वहां जाना चाहिए और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई इस कार्यक्रम में जाए या ना जाए, लेकिन मैं इस कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा. भगवान राम में मेरी आस्था है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हरभजन सिंह के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, विराट कोहली, आर अश्विन, कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा के भी पहुंचने की संभावना है. इस सभी दिग्गजों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला है.

ये भी पढ़ें-T20 WC 2024 की रेस शुभमन गिल से क्यों आगे हैं यशस्वी जायसवाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बतायी वजह

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read