Bharat Express

Ayodhya Ram Mandir: सपना हुआ पूरा तो गले लग कर रोईं राम मंदिर आंदोलन की दो बेटियां…खुशी के आंसुओं से ताजा किए संघर्ष के दिन

Ramlala Pran Pratishtha: 6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में लाखों कारसेवक पहुंचे थे तो कारसेवकों की भीड़ का नेतृत्व करने वालों में साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी शामिल थीं.

फोटो-सोशल मीडिया

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में जहां एक ओर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान सम्पन्न हो रहा था तो वहीं दूसरी ओर राम आंदोलन के संघर्ष में अहम भूमिका निभाने वाली देश के दो बेटियां एक-दूसरे के गले लगकर रो रही थीं. सपने को पूरा होते देख दोनों की आंखों में खुशी के आंसू थे और दोनों ही अपनी भावनाओं को नहीं छुपा पा रही थीं. इसी दौरान गले लगकर कर रोईं और राम आंदोलन के संघर्ष के दिनों को याद किया. राम मंदिर उद्घाटन और राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के इस पल को देखकर मानों वह शब्दों में नहीं बल्कि आंखों में ही सारी बातें कर लेना चाहती हों.

Ayodhya Ram Mandir What is Pran Pratistha

हम यहां बात कर रहे हैं राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शुमार रहीं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती का, जो राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर पहुंची थीं. जैसे ही कार्यक्रम में दोनो की मुलाकात हुई एक पल में राम मंदिर आंदोलन के सभी पल घूम गए और फिर दोनो गले लगकर रो पड़ीं. भव्य राम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख सपने का पूरा होने पर खुशी के आंसू नहीं रोक पाई और दोनों नेता गले लगकर खूब रोईं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मालूम हो कि 6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में लाखों कारसेवक पहुंचे थे तो कारसेवकों की भीड़ का नेतृत्व करने वालों में साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी शामिल थीं और राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- ‘अयोध्या में गोलियों की जगह भजन गूंजेंगे’- प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बोले सीएम योगी- हर आंख संतोष के आंसू से भीगी

PM Modi in Ram Mandir Live Update Photos

बता दें कि सोमवार को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है और रामलला के दिव्य और आलौकिक रूप का लोग अब दर्शन कर रहे हैं. पीएम मोदी के हाथों रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान सम्पन्न किया गया है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस मौके पर पूरे देश से सैकड़ों साधु-संतों के साथ ही फिल्मी हस्तियां और राजनीति के लोग पहुंचे थे. राम मंदिर के इस महोत्सव में 1100 से अधिक गणमान्य लोग अयोध्या पहुंचे, जिसमें मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी जैसे व्यापार जगत के दिग्गज और अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, रजनीकांत के साथ ही सचिन तेंदुलकर सहित बड़ी संख्या में सैकड़ों दिग्गज राम मंदिर पहुंचे. तो वहीं राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्वास्थ्य कारणों और तेज ठंड की वजह से शामिल नहीं हो सके. तो वहीं राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कई अन्य प्रमुख लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read