भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- सोशल मीडिया/बीसीसीआई)
India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार 25 जनवरी से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के वक्त अपने प्लेइंग इलेवन बताएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं मैच कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.
कितने बजे से टेस्ट मैच की होगी शुरुआत?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो रहा है. भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से मैच की शुरुआत होगी लेकिन इससे आधे घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे टॉस होगा. खेल का पहला सेशन सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक होगा. दूसरा सेशन दोपहर 12:10 बजे से लेकर 2:10 बजे तक खेला जाएगा और तीसरा सेशल दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा.
मुफ्त में कैसे देखें टेस्ट मैच?
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर दिखाई जाएगी. सबसे खास बात यह है कि क्रिकेट फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं, इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर से जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच 25-29 जनवरी, 2024, हैदराबाद. दूसरा टेस्ट 2-6 फरवरी, 2024, विशाखापत्तनम. तीसरा टेस्ट मैच 15-19 फरवरी, 2024 राजकोट. चौथा टेस्ट मैच 23-27 फरवरी, 2024 तक रांची में और पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में 7-11 मार्च के बीच खेला जाएगा.
शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या पुजारा-रहाणे का करियर खत्म? रोहित शर्मा के जवाब से मिले संकेत
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.