एट होम कार्यक्रम में मौजूद सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर.
Bihar Political Crisis CM Nitish Kumar: बिहार में सियासी विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल की ओर से आयोजित टी पार्टी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और उनके विधायक पहुंचे हैं लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं आए. राजभवन की ओर से इस कार्यक्रम के लिए आरजेडी और उनके सभी विधायकों को निमंत्रण दिया गया था. जानकारी के अनुसार नीतीश कैबिनेट में शामिल आरजेडी कोटे के मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम जीतनराम मांझी से मुलाकात की. इससे पहले 26 जनवरी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आपस में बात नहीं की. हालांकि दोनों ने डेढ़ घंटे तक मंच शेयर किया था.
#WATCH | Bihar LoP and BJP MLA Vijay Kumar Sinha interacts with Bihar CM Nitish Kumar at the official event in Raj Bhavan, Patna
Till now, no RJD leader has arrived at the event. pic.twitter.com/wdTdmEbSbe
— ANI (@ANI) January 26, 2024
हम महागठबंधन के साथ- जेडीयू अध्यक्ष
कार्यक्रम से पहले जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी दृढ़ता के साथ विपक्षी गठबंधन के साथ है लेकिन चाहूंगा कि गठबंधन और सीट बंटवारे पर कांग्रेस आत्ममंथन करें.
बिहार में सीटों की गणित-
बिहार में विधानसभा की कुल सीटें – 243
महागठबंधन – 160
राजद – 79
जदयू – 45
कांग्रेस – 19
वामदल – 16
निर्दलीय – 01
एनडीए
भाजपा – 78
हम – 04
एआईएमआईएम – 01
यह भी पढ़ेंः 28 जनवरी को CM की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार! सुशील मोदी बोले- दरवाजा खुलता भी है
शर्तों के साथ सरकार बनाएगी पार्टी
सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने बताया कि राज्य में सरकार बनाने को लेकर वह किसी भी प्रकार की हड़बड़ी में नहीं है. अगर भाजपा नीतीश के साथ सत्ता में जाती है तो वह इस बार अपनी शर्तों के साथ जाएगी. भाजपा आलाकमान पार्टी के स्थानीय नेताओं से इसको लेकर होने वाले नफे-फायदे पर बात करना चाहती है. इसके बाद ही वह कुछ निर्णय लेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.