Bharat Express

मराठा आरक्षण आंदोलन खत्म, सीएम शिंदे ने जूस पिलाकर खत्म करवाया मनोज जरांगे का अनशन

Maratha reservation movement ended: सीएम एकनाथ शिंदे ने मनोज जरांगे को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया. इसके साथ ही आज से मराठा आरक्षण आंदोलन खत्म हो गया.

Maratha reservation movement ended

सीएम एकनाथ शिंदे और मनोज जरांगे शिवाजी की प्रतिमा पर माला पहनाते हुए.

Maratha reservation movement ended: महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे मनोज जरांगे की सभी मांगेें मान ली हैं. सीएम एकनाथ शिंदे स्वयं शनिवार को नवी मुंबई पहुंचे और मनोज जरांगे को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया. अनशन तोड़ने से पहले जरांगे ने सीएम शिंदे के साथ शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माला पहनाई.

जरांगे ने शुक्रवार को कहा कि सीएम शिंदे ने अच्छा काम किया है. हमारी अपील मान ली गई. अब हमारा विरोध खत्म हो गया. इससे पहले मांगें मानने के लिए जरांगे ने शिंदे सरकार को आज सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था.

इसके बाद हरकत में आई शिंदे सरकार ने मैराथन मीटिंग कर प्रदर्शनकारियों की मांगों का एक मसौदा अध्यादेश के रूप में प्रतिनिधिमंडल के साथ जरांगे के पास भेजा. जिसमें लिखा गया था कि सरकार आंदोलनकारियों की सभी मांगों को मानने के लिए तैयार है.

20 जनवरी को जालना से किया था कूच

बता दें कि आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे ने हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ 20 जनवरी को जालना से मुंबई की ओर कूच किया था. 26 जनवरी को जरांगे और उनके समर्थक नवी मुंबई के वाशी पहुंचे. जरांगे ने 27 जनवरी को मुंबई पहुंचकर आजाद मैदान में भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी.

अक्टूबर में 29 लोगों ने सुसाइड किया

इससे पहले 25 अक्टूबर 2023 को भी मनोज जरांगे ने जालना से भूख हड़ताल शुरू की थी. 9 दिनों तक चली भूख हड़ताल केे बाद आंदोलन से जुड़े 29 लोगों ने सुसाइड कर लिया था. इसके बाद राज्य सरकार ने 4 मंत्रियों के प्रतिनिधि मंडल को मनोज जरांगे केे पास भेजा था और भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी.

ये है मनोज जरांगे की प्रमुख मांगें

मराठाओं को OBC के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण दिया जाए.
मराठा समुदाय को फुलप्रूफ स्थायी आरक्षण मिले.
आरक्षण के दौरान दर्ज किए गए मामलों को रद्द करने के लिए तारीख तय हो. इस पर गृह विभाग ने भी सहमति जताई है.
मराठाओं को कुनबी जाति का प्रमाण पत्र देने वाला सरकारी आदेश पारित किया जाना चाहिए.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read