डब्ल्यूटीसी 2025 (फोटो- सोशल मीडिया)
WTC 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह तय हो गया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा. इसके अलावा साल 2027 में होने वाला डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच भी इंग्लैंड में ही खेला जाएगा. इससे पहले साल 2021 और 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेला गया था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बार-बार इंग्लैंड में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल क्यों कराया जा रहा है. आइए इसका कारण जानते हैं.
इंग्लैंड में क्यों खेला जा रहा है फाइनल मुकाबला
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा. साल 2025 का डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला जून महीने में खेला जाता है. सभी देश के स्थिति और मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला जून महीने में खेला जाएगा. जून के महीने में आमतौर पर कोई भी देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में अधिक व्यस्त नहीं होती है, इसी के चलते हर चीज को देखते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कराया जाता है.
England will host ICC WTC Final 2025 and 2027. (TOI) pic.twitter.com/5QBP8jNfvC
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 26, 2024
भारत में क्यों नहीं होता है WTC फाइनल
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच क्यों नहीं कराया जाता है. तो भारत में जून के महीने गर्मी अत्यधिक होती है और बारिश भी कभी भी हो जाती है. वहीं साउथ अफ्रीका में भी इस महीने में बारिश इस समय पर धीरे-धीरे खत्म हो रहा होता है. श्रीलंका में भी इस समय में बारिश होती है. इधर, ऑस्ट्रेलिया में इस समय पर अत्यधिक ठंड पड़ती है. इन सभी कारणों से हर चीज को देखते हुए इंग्लैंड एक मात्र देश बचता है, जो हर तरीके से मैच के लिए फिट होता है.
Again England is supposed to host the WTC final of 2025 and 2027 [TOI]
This needs to be fixed as soon as possible by Asian teams.We should not be playing the WTC final in June and even some shifts are required in the schedule. Test matches are mostly condition dependent and it’s… pic.twitter.com/wJvKUyLu02
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 26, 2024
कहां खेला गया था 2021 और 2023 का WTC फाइनल
बता दें कि अब तक दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेले गए हैं. दोनों फाइनल मैच इंग्लैंड में ही खेले गए थे. साल 2021 का डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला गया था. जबकि 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला गया था. 2021 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था. जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, शतक से चूके तीन बल्लेबाज
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.