Bharat Express

‘जनता सबक सिखाएगी…’ नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर बोले शरद पवार, जानें किसने क्या कहा?

Opposition Reaction on Nitish Kumar NDA Rejoin: नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा क्या हुआ कि वे इंडिया छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.

Opposition Reaction on Nitish Kumar NDA Rejoin

नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने पर शरद पवार ने जताया आश्चर्य.

Opposition Reaction on Nitish Kumar NDA Rejoin: बिहार के सीएम नीतीश कुमार जो कभी इंडिया गठबंधन के अगुवा थे अब एनडीए में घर वापसी कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि वे जहां के थे वहां वापस आ गए हैं अब कहीं नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी थे इंडिया गठबंधन के अन्य नेता अभी भी हैरान है. इस पूरे घटनाक्रम पर अब एनसीपी चीफ शरद पवार का बयान भी सामने आया है. उन्होंने नीतीश कुमार की आलोचना की है.

ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया- शरद पवार

वे भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता पर काम कर रहे थे. मुझे नहीं पता अचानक उन्हें ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि भविष्य में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी. एएनआई से बात करते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि इतने कम समय में पटना में जो कुछ हुआ इसे देखकर मुझे आश्चर्य होता है. मुझे याद है नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी एकता पर बल देते हुए सभी को साथ आने का आह्वान किया था. ऐेसे में पिछले 10-15 दिन में ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इंडिया गठबंधन छोड़ दिया और बीजेपी से हाथ मिला लिया.

यह भी पढ़ेंः Land for Jobs Scam: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे तेजस्वी, आखिरी बार 11 अप्रैल को हुई थी पूछताछ

जनता सबक सिखाएगी- जयराम रमेश

वहीं कांग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बैठक बुलाई है. पटना में 18 पार्टियां मौजूद थीं. इसकी बैठक मुंबई, पटना और बेंगलुरु में हुई। सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि वे छोड़कर चले गए. यह दुख की बात है उन्होंने आखिरी समय में हमारा साथ छोड़ दिया. यह पूरी तरह विश्वासघात है बिहार के लोग जल्द ही सबक सिखाएंगे.

विश्वासघात का नया रिकाॅर्ड बनाया है- अखिलेश यादव

नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर कभी नहीं थी जितनी आज हो गई. आज विश्वासघात का एक नया रिकाॅर्ड बन गया है. वहीं टीएमसी ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीतिक कलाबाजियों के लिए जाने जाते हैं. जनता उनके इस अवसरवाद पर उनको करारा जवाब देगी.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: सत्ता में आते ही NDA ने RJD के खिलाफ लिया पहला एक्शन, स्पीकर को हटाने के लिए दिया अविश्वास प्रस्ताव नोटिस

Also Read