Bharat Express

CM केजरीवाल आज भी ED के सामने नहीं होंगे पेश, बोले- मुझे गिरफ़्तार कर सरकार गिराना चाहते हैं

Delhi Liquor Scam:  दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज फिर ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. ईडी ने उनको यह पांचवा समन जारी किया है.

Delhi Liquor Scam

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज फिर एक बार ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने एक बयान भी जारी किया है. पार्टी ने समन को गैर कानूनी बताया है. मोदीजी का मकसद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर सरकार गिराना हैं. हम ये कतई नहीं होने देंगे.

वहीं समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए. अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही जनता को दिल्ली भर में रोका जा रहा है. बता दें कि ईडी ने 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को दिल्ली सीएम को समन भेजा था. लेकिन वो पेश नहीं हुए. ईडी के लगातार समन पर पार्टी ने कहा कि सारी प्रक्रिया गिरफ़्तार करने के लिए की जा रही है. ईडी उन्हें गिरफ़्तार करना चाहती है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने चीन समर्थक मुइज्जू को दिखाया ठेंगा, नई दिल्ली ने घटाई माले को मिलने वाली वित्तीय मदद

मुझे गिरफ़्तार करना चाहते हैं -केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल भी समन को लेकर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव से पहले समन क्यों भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच को चलते हुए 2 साल हो गए फिर भी उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले समन भेजा जा रहा है. सीएम ने कहा कि उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं बल्कि गिरफ़्तार करना है.

जानकारी के अनुसार बार-बार समन दिए जाने के बाद भी अगर केजरीवाल पेश नहीं होते हैं तो ईडी की टीम उनके घर जाकर उनसे पूछताछ कर सकती है और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पकड़ भी सकती है.

यह भी पढ़ेंः चंपई सोरेन आज दोपहर 12 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, 10 दिन में साबित करना होगा बहुमत



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read