लोक सभा में पीएम मोदी
PM Modi In Rajya Sabha: पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इश दौरान पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब दूर नहीं है. कुछ लोग इसे मोदी 3.0 कह रहे हैं. मोदी 3.0 के कार्यकाल का उद्देश्य देश को विकसित भारत बनाने की एक मजबूत नींव तैयार करने के का होगा.
पीएम मोदी ने खड़गे की ली चुटकी
पीएम मोदी ने एक बाद एक कई मुद्दों पर कांगेस को जमकर घेरा. जिसमें पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की चुटकी लेते हुए कहा, “मैं उस दिन तो नहीं कह सका, लेकिन मैं खड़गे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था. लोकसभा में हमें मनोरंजन की जो कमी खल रही थी, वह उन्होंने पूरी कर दी.”
यह भी पढ़ें- बिहार में फंस गया पेंच! विधानसभा अध्यक्ष बोले- नहीं दूंगा इस्तीफा, BJP ने कहा, अवध बिहारी पर भरोसा नहीं
चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने गाने का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे काफी देर तक राज्यसभा में बोले और मैं सोच रहा था कि उन्हें इतनी देर तक बोलने का मौका कैसे मिला और फिर मुझे एहसास हुआ कि दो विशेष कमांडर वहां नहीं थे तो उन्होंने इसका फायदा उठाया. मुझे लगता है कि खड़गे जी ने वो गाना तो सुना ही होगा ‘ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा’
उनके NDA के लिए 400 सीट का आशीर्वाद मेरे सर आंखों पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक बात खुशी की रही कि उन्होंने (मल्लिकार्जुन खड़गे) जो 400 सीट का एनडीए को आशीर्वाद दिया है वो आपका आशीर्वाद मेरे सर आंखों पर.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल से आपके सामने चुनौती खड़ी हो गई है कि कांग्रेस 40 का आंकड़ा(लोकसभा चुनाव 2024 में) पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें सुरक्षित करने में सक्षम हों.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.