फरीदाबाद में मिली कटी हुई लाश (फोटो-प्रतीकात्मक)
Faridabad: देश में पिछले कुछ समय से लगातार टुकड़े वाली लाश के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. जिनकी तुलना दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से की जा सकती है. इस बार हरियाणा के फरीदाबाद से मामला सामने आया है. जहां एक जंगल में सूटकेस के अंदर से कटी हुई लाश बरामद हुई है. मामला सूरजकुंड पाली रोड का है. सड़क से करीब 200 मीटर अंदर ये सूटकेस मिला है.
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक सूटकेस में मिलने वाले लाश के टुकड़ों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे इस युवक की हत्या कहीं और की गई हो और पहचान से बचने के लिए शरीर का एक हिस्सा यहां फेंक दिया हो.
श्रद्धा हत्याकांड से तो नहीं मिले तार !
हरियाणा पुलिस अब इस मामले को दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से जोड़कर देखने लगी है. इस पूरे मामले पर फरीदाबाद पुलिस ने कल सूरजकुंड के एक वन क्षेत्र में शरीर के अंगों के साथ एक सूटकेस मिलने के बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है. इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि अगर दिल्ली पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए जाना चाहती है तो नमूने अलग रखे जाएंगे.
Shraddha murder case | Faridabad Police contacted Delhi Police after a suitcase with body parts inside was found in a forest area in Surajkund yesterday. It'll be sent for postmortem. Faridabad Police say samples will be kept aside, in case Delhi Police want to go for a DNA test.
— ANI (@ANI) November 25, 2022
जेंडर पहचानना हुआ मुश्किल
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ये अवशेष किसी महिला के हो सकते हैं. सूटकेस से जो शव के टुकड़े बरामद हुए है वो किसी इंसान के कमर के नीचे का हिस्सा बताया जा रहा है. डेड बॉडी करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है. जिसके वजह से शव के टुकड़े काफी सड़ गए है और ऐसे में जेंडर की पहचान होना भी मुश्किल हो गई है. फिलहाल बॉडी पुलिस के कब्जे में है और लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद ही ये साफ हो पाएगी की ये लाश किस जेंडर की है. पुलिस को मौके से कुछ कपड़े भी बरामद हुए है. इसके अलावा पुलिस जंगल के आसपास के इलाके की छानबीन में जुट गई है कि कहीं आसपास और टुकड़े तो नहीं हैं.
The remains had been wrapped in a plastic bag and a sack. Clothes and a belt were recovered near the suitcase. The entire forest area within the vicinity has been cordoned off. Further investigation underway: Sube Singh, Spokesperson, Faridabad Police
— ANI (@ANI) November 25, 2022
ये भी पढ़- Arvind Kejriwal: एक दिन के लिए CBI-ED मुझे दे दो, बीजेपी के आधे नेता जेल में होंगे- AAP नेताओं पर केस का हवाला देकर बोले अरविंद केजरीवाल
लाश का कैसे चला पता
मामला सामने आने के बाद इलाके सनसनी फैल गई है, कई लोग इसको श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे हैं. बता दें कि स्थानीय निवासी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार दोपहर में दी थी. उसने बताया कि जंगल के पास काफी ज्यादा बदबू आ रही थी. जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची उसने सूटकेस खोला और सबसे पहले उसमें से एक नीली पन्नी निकलती है. पन्नी ने नीचे एक बोरा था, जिसमें लाश के टुकड़े मिले हुए थे. उसके बाद एफएसएल (FSL) की टीम, क्राइम ब्रांच डीएलएफ(DLF), मौके पहुंची.
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है पुलिस ने आसपास के सभी CCTV को खंगालना भी शुरु कर दिया है. बताया जा है पुलिस इसके लिए पुलिस को पिछले कई 1-2 महीने के सीसीटीवी फुटेज तलाशने पड़ेंगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.