Bharat Express

पंजाब सीएम के भतीजे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉड्रिंग से जुड़ा था मामला

Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह हनी पर कथित रूप से अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था, जिसमें उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

Bhupendra Honey channi

चन्नी और भूपेंद्र हनी.

Punjab News Bhupendra Honey: पंजाब सीए के भतीजे को कथित मनी लॉड्रिंग से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बता दें कि जांच एजेंसी ईडी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह हनी को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से मिली जमानत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर आपत्ति है. उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया. कोर्ट ने आगे कहा कि इसके बावजूद भी इस मामले में हस्तक्षेप करने को इच्छुक नहीं है.

कब हुई थी गिरफ्तारी?

बता दें कि भूपिंदर सिंह को अवैध बालू खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 18 जनवरी 2022 को ईडी ने रेड किया था. जिसके बाद भूपिंदर को ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि, उस वक्त उसने खराब सेहत का हवाला दिया था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई और फिर खनन मामले में पूछताछ की थी.

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी  में उपद्रवियों ने सुनियोजित तरीके से हिंसा को दिया अंजाम, डीएम बोलीं- कुछ बड़ा करने की तैयारी थी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read