साउथ अफ्रीका टीम (फोटो- एक्स)
New Zealand vs South Africa 2nd Test: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हैमिल्टन में दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 220-6 से आगे खेलना शुरु किया और 242 रन पर पूरी टीम सिमट गई. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और दिन का खेल खत्म होने तक 211 रन पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने 31 रन की बढ़त बना ली है.
South Africa put up a strong fight against New Zealand on Day 2 👊#WTC25 #NZvSA pic.twitter.com/URTYfBqolM
— ICC (@ICC) February 14, 2024
दूसरे दिन न्यूजीलैंड 211 रन पर ढेर
साउथ अफ्रीका की ओर से 242 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में एक रन पर टीम को बड़ा झटका लगा. डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने 40 रनों की पारी खेली. विल यंग (36 रन), नील वॉगनर (33 रन), रचिन रविंद्र (29 रन), मैट हैनरी (10 रन), विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स चार-चार रन बनाए. जबकि कप्तान टीम साउथी 5 रन बनाए. इस तरह से पूरी टीम 211 रन पर ढेर हो गई.
South Africa will take a lead of 31 runs to Day 3 at Seddon Park. Back with the ball in the morning in Hamilton. Scorecard | https://t.co/6GWv3Xw6Y7 #NZvSA pic.twitter.com/5k4h7Och8m
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 14, 2024
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 242 रन पर समाप्त
इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत में साउथ अफ्रीका 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन से आगे खेलना शुरु किया और 242 रन पर समाप्त हो गई. साउथ अफ्रीका की पहली पारी में रुआन डी स्वार्ड्ट ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. वहीं डेविड बेडिंघम (39 रन) दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. शॉन वॉन बर्ग (38 रन), रेनार्ड वान टोन्डर (32 रन), कप्तान नील ब्रांड (25 रन), जुबैर हमजा (20 रन), डेन पिड्ट (4 रन), त्शेपो मोरेकी (4* रन), कीगन पीटरसन 2 रन बनाए. इस तरह से पूरी टीम पहली पारी में 242 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
NZ vs SA 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका ने बनाए 220-6, रचिन रवींद्र ने झटके 3 विकेट
BAN vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 और ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को दी गई टीम की कमान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.