हरिद्वार में राजेश्वर सिंह
Haridwar: लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह अपने लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए जाते हैं. हाल ही में वे देवभूमि हरिद्वार गए. जहां उन्होंने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई. वहीं उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “देवि! सुरेश्वरि! भगवति! गंगे!” आज देवभूमि हरिद्वार में गंगा स्नान कर पुण्यदायी मां गंगा से सर्वमंगल की कामना की! मोक्षदायिनी, सुरसरिता मां गंगे का स्नेहिल आंचल अद्भुत है, अलौकिक आनंददायी है!!
“देवि! सुरेश्वरि! भगवति! गंगे!”
आज देवभूमि हरिद्वार में गंगा स्नान कर पुण्यदायी माँ गंगा से सर्वमंगल की कामना की!
मोक्षदायिनी, सुरसरिता माँ गंगे का स्नेहिल आँचल अद्भुत है, अलौकिक आनंददायी है!! pic.twitter.com/9NKDiGqrRn
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) February 15, 2024