भाजपा के डेलीगेशन को रोकती पुलिस.
Sandeshkhali Violence Update: पश्चिम बंगाल के नाॅर्थ 24 परगना जिले में हुई संदेशखाली हिंसा को लेकर राजनीति चरम पर है. जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को भाजपा की 6 सदस्यीय महिलाओं की जांच कमेटी संदेशखाली पहुंची. लेकिन टीम को पुलिस ने रोक लिया. इस पर टीम की संयोजक और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जितनी मुस्तैदी आपने हमें रोकने में लगाई उतनी अगर हिंसा के मुख्य आरोपी को पकड़ने में लगाई होती तो आज हमें यहां आने की नौबत ही नहीं आती.
#WATCH | West Bengal: The 6-member BJP delegation constituted by party national president JP Nadda to visit Sandeshkhali has been stopped by Police. pic.twitter.com/k0xQoYUQs8
— ANI (@ANI) February 16, 2024
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को 2 केंद्रीय मंत्री और 4 सांसदों की कमेटी का गठन किया था. कमेटी में केंद्रीय अन्नूपर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, सुनिता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और बृजलाल शामिल हैं. वहीं उधर सुप्रीम कोर्ट में हिंसा की निष्पक्ष जांच को लेकर पीआईएल दायर की गई है. इसकेे लिए केंद्रीय एजेंसियों और एसआईटी गठन की बात भी याचिका में ही गई है.
ये भी पढ़ेंः आयकर विभाग ने सीज किए कांग्रेस के खाते, अजय माकन बोले- यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा
पुलिस से झड़प में घायल हो गए थे बीजेपी अध्यक्ष
संदेशखाली में महिलाओं ने पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं 14 फरवरी को भी भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पीड़ितों से मिलने गए थे. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई. पुलिस की झड़प में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बुरी तरह घायल हो गए उनका कोलकाता के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हम पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहते हैं
बीजेपी डेलीगेशन का नेतृत्व कर रही केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हम पीड़ित बहनों को न्याय दिलाना चाहते हैं. शाहजहां के गुंडे जब महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे थे तब पुलिस कहां थीं. आज हमे रोकने के लिए इतनी भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है. अगर पुलिस इतनी मुस्तैदी दिखाती तो आज महिलाओं को ये दिन नहीं देखना पड़ता. भाजपा के डेलीगेशन में शामिल महिलाओं ने कहा कि हम पीड़िताओं से मिलना चाहते हैं जाने दीजिए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.