मां दुर्गा.
Masik Durga Ashtami February 2024: मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. पंचांग के अनुसार, आज माघ शु्क्ल की अष्टमी तिथि है. ऐसे में आज महा अष्टमी का व्रत रखा जाएगा. इन दिनों माघ गुप्त नवरात्रि भी चल रही है. ऐसे में आज मासिक दुर्गा अष्टमी क व्रत रखना बेहद शुभ फलदायी साबित होगा. दृक पंचांग के अनुसार, आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक है.
मासिक दुर्गा अष्टमी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 16 फरवरी 2024 को सुबह8 बजकर 54 मिनट से लेकर आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक है. ऐसे में आज सुबह सवा आठ बजे से पहले अगर पूजा कर लेंगे तो अच्छा रहेगा.
मासिक दुर्गा अष्टमी पूजा विधि
मासिक दुर्गा अष्टमी पर आज मां दुर्गा की पूजा करने के लिए स्नान करें. इसके बाद पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें. मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर के सामने घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं. तिल के तेल की दीपक अपनी बाईं ओर और घी का दीपक दाईं तरफ रखें. मां दुर्गा को अक्षत सिंदूर, लाल फूल, लाल रंग की मिठाई अर्पित करें. इसके बाद धूप-दीप जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. अगर दुर्गा सप्तशती का पाठ कर सकते हैं तो बेहतर रहेगा. पूजा-पाठ करने के बाद अंत में मां दुर्गा की आरती करें.
माघ गुप्त नवरात्रि खास उपाय
माघ गुप्त नवरात्रि के दिन कन्या पूजन का विधान है. जिसे कंचक पूजन भी कहा जाता है. ऐसे में आज 9 साल तक की कन्याओं का पूजन करें. उन्हें घर बुलाकर श्रद्धापूर्वक भोजन कराएं. ऐसा करने के बाद उन्हें उनका पंसंदीदा गिफ्ट दें. ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा से हर मनोकामना पूरी होगी.
धन की कमी को दूर करने के लिए खास उपाय
माघ मास की दुर्गा अष्टमी पर आज 5 पान के पात्ते लें. इसके बाद उस पर चंदन से मां दुर्गा का बीज मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ लिखें. इसके बाद सभी पान के पत्तों को मां दुर्गा के चरणों में समर्पित कर दें. इतना करने के बाद कल यानी नवमी को सभी पत्तों को एक जगह करके लाल कपड़ें में बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक परेशानी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी.
यह भी पढ़ें: ज्योतिष के इन 10 आसान उपायों से जल्द होगी शादी
यह भी पढ़ें: राजा जैसा सुख पाते हैं हथेली में इन जगहों पर तिल वाले लोग
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.