Bharat Express

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, टॉप पर पहुंचा न्यूजीलैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है.

India vs England

भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- पीटीआई)

ICC World Test Championship WTC Points Table: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है. जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टॉप पोजिशन पर पहुंच गई है. यह बदलाव साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद हुआ है.

WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही कीवी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में 75 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के जीत के हीरो पूर्व कप्तान केन विलियमसन रहे. उन्होंने चौथी पारी में नाबाद 133 रनों की पारी खेली.

भारत के पास दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम काबिज है. जबकि तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है. भारत के इस समय 52.77 प्रतिशत अंक है. ऑस्ट्रेलिया के 55 प्रतिशत अंक है. जबकि, 66.66 प्रतिशत अंकों के साथ न्यूजीलैंड टॉप पर बनी हुई है. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीजा का तीसरा मुकाबला खेल रही है.

अगर भारत यह मैच जीतती है तो उसके 59.52 अंक हो जाएंगे. ऐसे में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी, लेकिन टॉप पर पहुंचने के लिए उसे जोर लगाना होगा. राजकोट टेस्ट के बाद भारत को दो टेस्ट मैच और खेलने हैं. अगर भारत अगले सभी मैचों में जीत दर्ज करती है तो उसके पास टॉप पर पहुंचने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें-

NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने खत्म किया 92 साल का सूखा, हैमिल्टन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर टेस्ट सीरीज पर जमाया कब्जा

NZ vs SA: पिछली 4 पारियों में केन विलियमसन ने ठोका तीसरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में जड़े सबसे तेज 32 शतक, स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read