न्यूजीलैंड ने जीता टेस्ट सीरीज (फोटो- BLACKCAPS)
New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत लिया है. हैमिल्टन के सेडोन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 267 रनों का टारगेट था. पूर्व कप्तान केन विलियमसन के शानदार शतक और विल यंग के अर्धशतक की मदद से मेजबान टीम ने 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. सीरीज जितने के साथ ही न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया.
History at Seddon Park! A 152 run partnership between Williamson (133*) and Young (60*) completes the team's first ever Test series win over South Africa. A 2-0 win in the Tegel Test Series and the first holders of the Tangiwai Shield. Scorecard | https://t.co/t7UM0c5V3l #NZvSA pic.twitter.com/EwLcaSl19p
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 16, 2024
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने मैच को अपने नाम कर लिया. केन विलियमसन और विल यंग के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 152 रनों की साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 92 साल का सूखा खत्म कर लिया है. वहीं मेजबान टीम का ये जीत सेडन पार्क में अब तक का सबसे सफल चेज भी बन गया है.
A first ever Test series win over South Africa and the inaugural holders of the Tangiwai Shield. #NZvSA pic.twitter.com/EumSQeRpQU
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 16, 2024
टेस्ट सीरीज पर जमाया 2-0 से कब्जा
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहली पारी में मेहमान टीम ने 10 विकेट खोकर 242 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 211 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 235 रन बनाए और पहली पारी के बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया. जिसे मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया.
केन विलियमसन ने खेली शतकीय पारी
न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 260 गेंदों में 2 छक्के और 12 चौके की मदद से 133 रन बनाए. वहीं विल यंग ने दूसरे छोड़ पर उनका साथ दिया. पहले टेस्ट की दोनों पारी में केन ने शतकीय पारी खेली थी. इस समय वो शानदार फॉर्म में हैं.
ये भी पढ़ें-
NZ vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड 211 रन पर ढेर, साउथ अफ्रीका ने 31 रन की बनाई बढ़त
NZ vs SA 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका ने बनाए 220-6, रचिन रवींद्र ने झटके 3 विकेट
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.