केन विलियमसन (फोटो- X)
Ken Williamson Scored Century: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इसके जीत के साथ ही मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया. साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था. चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के तीन विकेट 117 रन पर गिर गए. उसके बाद केन विलियमसन ने विल यंग के साथ मिलकर पारी को संभाला और जीत होने तक क्रीज पर डेटे रहे.
With scores of 118, 109, 43 and 133*, the Player of the Tegel Test Series is Kane Williamson. #NZvSA pic.twitter.com/NAF564l1ak
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 16, 2024
केन विलियमसन ने खेली शतकीय पारी
केन विलियमसन ने चौथी इंनिंग में 133 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने 260 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 12 चौके की मदद से 133 रन बनाए. न्यूजीलैंड की पहली पारी में केन विलियमसन ने 108 गेंदों में 7 चौके की मदद से 43 रन बनाए थे. केन विलियसन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में उन्होंने 289 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 132 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली थी. इस तरह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने कुल तीन शतक बना दिए.
Kane Williamson has reached his 32nd Test Century! With 172 innings, that is the fewest innings to reach 32 test 100's in test history, beating Steve Smith. 🔥🏏@BLACKCAPS v South Africa: 2nd Test | LIVE on DUKE and TVNZ+ pic.twitter.com/pSg5VFP2nS
— TVNZ+ (@TVNZ) February 16, 2024
विलियमसन ने तोड़ा स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड
केन विलियमसन अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 172 पारियों में उन्होंने 55.91 की औसत से 8666 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं. दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने स्टीव स्थित का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. 33 वर्षीय केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गे हैं. स्टीव स्मिथ भी टेस्ट में 32 शतक जड़ चुके है, लेकिन उन्होंने 174 पारियों में ये कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने 176 पारियों में 32 शतक लगाए थे. वह इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 179 टेस्ट पारियों में 32वां शतक जड़ा था.
ये भी पढ़ें- NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने खत्म किया 92 साल का सूखा, हैमिल्टन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर टेस्ट सीरीज पर जमाया कब्जा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.