ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (फोटो- ICC)
AUSW vs SAW: ऑस्ट्रेलिया वुमन और साउथ अफ्रीका वुमन टीम के बीच पर्थ में एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इनिंग और 284 रनों के बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हरा दिया. अन्नाबेल सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं बेथ मुनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पूरी टीम 76 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 575 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी.
Records galore 😍
Check out the remarkable milestones from Australia’s historic win over South Africa in Perth 👇#AUSvSAhttps://t.co/swwRCXkuGg
— ICC (@ICC) February 17, 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग इलेन
बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन.
साउथ अफ्रीका महिला टीम की प्लेइंग इलेवन
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, सुने लुस, ताज़मिन ब्रिट्स, डेल्मी टकर, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, अयांदा ह्लुबी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.