Bharat Express

Earthquake In Kargil Ladakh: भूकंप से थर्राया देश का सबसे उत्तरी इलाका, 5.2 तीव्रता के झटकों से सहम गए लोग

Earthquake : लद्दाख प्रांत में कई इलाके भूकंप के झटकों से थर्रा उठे. भूकंपीय गतिविधियों का असर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों देशों पर पड़ा. पीओके में ज्यादा नुकसान हुआ.

Earthquake In Kargil Ladakh

इस भूकंप से कई घर-मकान ध्वस्त हो गए. इसकी तीव्रता 5.2 बताई गई है.

Earthquake In Ladakh Today: हिमालय के आंचल वाला भारत का उत्तरी क्षेत्र हर महीने भूकंपीय गतिविधियां झेल रहा है. अब यहां रात में कारगिल के पास फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है, इससे पाक अधिकृत कश्मीर में कई घर-मकान ध्वस्त हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सोमवार की रात 21:35 बजे लद्दाख प्रांत में भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने उस भूकंप की तीव्रता 5.2 बताई. कुछ ही देर बाद पाकिस्तान में भी लोग भूकंप से हुए नुकसान के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे.

earthquake in Ladakh

इस भूकंप के बाद पीओके में पर्वतीय इलाकों में रह रहे लोगों में कोहराम मच गया. वहां से कई विचलित करने वाली तस्वीरें आई हैं. बहरहाल, भारत में कहीं जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. पड़ोसी मुल्क अफ़ग़ानिस्तान के लोगों ने ट्वीट कर बताया कि उनके यहां रात में (18:40 UTC) 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. उस भूकंप से तखर (Takhar Province) में कई आवास गिर गए. इसी प्रकार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कइयों ने भूकंप से हुए नुकसान के बारे में बताया.

earthquake Afghanistan

अफगानिस्तान में भी भूकंप से रिहायशी मकानों को नुकसान पहुंचा. कुछ लोग घरों से बाहर निकल भागे. (आपदा के बाद की एक फाइल फोटो)

यह भी पढ़िए: Earthquake In PAK: पाकिस्‍तान में भूकंप आ गया… अफगान बॉर्डर से सटे इलाकों में तेज झटकों से मचा हड़कंप

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से रात 12 बजे बताया गया कि लद्दाख में आए भूकंप की गहराई धरती में 10 किलोमीटर नीचे थी और उसकी तीव्रता 5.2 रही.

यह भी पढ़िए: नए साल की शुरूआत में ही जापान में दिखा बर्बादी का मंजर, भूकंप से दर्जनों लोगों की जान गई, आग लगने से 200 इमारतें जलीं; 32000 घरों की बिजली गुल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read