Bharat Express

हाथों में बंदूक लिए आतंकियों पर गोलियां बरसाते नजर आए सिद्धार्थ, योद्धा का दमदार टीजर हुआ रिलीज

Yodha Teaser: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मचअवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. हाथों में बंदूक लिए सिद्धार्थ आतंकियों के साथ जमकर मार-धार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Yodha Teaser Out

योद्धा का टीजर हुआ रिलीज

Yodha Teaser: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्त मल्होत्रा इन दिनों पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में आई वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्त मल्होत्रा ने अपने धमाकेदार एक्शन से दर्शकों पर काफी अच्छा प्रभाव छोड़ा था और अब हाल ही में उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ का टीजर रिलीज हो गया है. ये फिल्म बीते समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. कुछ समय पहले फिल्म ‘योद्धा’ का पोस्टर जारी किया गया था जिसके बाद से फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन अब धमाकेदार टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

योद्धा का दमदार टीजर हुआ रिलीज

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म ‘योद्धा’ के टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-‘हमने उड़ान भर दी है…आप सभी इस हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए तैयार हो जाइए…’ वहीं टीजर की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा फूल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हाथ में बंदूक लिए आतंकियों से जमकर मार-धार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस को एक्टर का ये डैशिंग अवतार काफी पसंद आया है. वहीं, टीजर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, ‘ये फिल्म इतिहास रचने वाली है.’ वहीं एक अन्य यूजर्स ने टीजर को सुपरहिट बताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

क्या है फिल्म की कहानी?

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की कहानी एक ऐसे योद्धा पर है जो एक विमान को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों से लड़ता है और विमान में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित वापस लाता है. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

फिल्म कब होगी रिलीज

बता दें कि सिद्धार्थ ने पहले ‘शेरशाह’ में एक सैनिक का किरदार निभाया था. ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा स्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हो रहे हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पटानी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. इतना ही नहीं इस फिल्म में इन दोनों के अलावा राशि खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read