Bharat Express

Fali S Nariman: वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का निधन, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Fali S Nariman: देश के पूर्व एएसजी फली एस नरीमन का बुधवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे इंदिरा सरकार में देश के एएसजी भी रह चुके थे.

Fali S Nariman passes away

फली एस नरीमन.

Fali S Nariman: सुप्रीम कोर्ट के वकील और देश के पूर्व एएसजी फली एस नरीमन का 95 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार वे पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे एक लीविंग लीजेंड थे. जिन्हें कानून और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग हमेशा याद रखेंगे.

फली एस नरीमन 1972 से 1975 तक इंदिरा सरकार में अतिरिक्त साॅलिसिटर जनरल रहे. उन्होंने एएसजी के पद जून 1975 में इस्तीफा दे दिया. जब तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा दिया था. जानकारी के अनुसार एएसजी रहते हुए कई महत्वपूर्ण संवैधानिक मामलों में सरकार की पैरवी की. जिनमे एनजेएसी, एससीएओआर एसोसिएशन केस और अल्पसंख्यकों के अधिकार से जुड़ा टीएमए पीएआई केस भी अहम था.

ये भी पढ़ेंः हाथ से मैला ढोने पर रोक लगाने में विफल हुई सरकार, हाई कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

देश सेवा में उनके उत्कृष्ट कार्यों के सरकार ने उन्हें 1971 में पदम् भूषण और 2007 में पदम् विभूषण सम्मान से सम्मानित किया. इतना ही नहीं नरीमन ने एक किताब भी लिखी थी जिसका बिफोर मेमोरी फ्रेंडस था. जानकारी के अनुसार नरीमन ने अपने करियर की शुरुआत 1950 में बाॅम्बे हाईकोर्ट के वकील के तौर पर की. 1961 में उन्हें वरिष्ठ वकील नामित किया गया. उन्होंने 70 साल से ज्यादा समय तक कानूनविद के तौर पर भी काम किया.

ये भी पढ़ेंः Fali S Nariman: वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का निधन, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Also Read