Bharat Express

मनचाहा जीवनसाथी के लिए है दुर्लभ संयोग, महाशिवरात्रि पर कर लें कोई 1 उपाय; पूरी होगी कामना

Maha Shivaratri 2024 Life Partner Upay: महा शिवरात्रि के दिन कुछ खास उपायों को करने से मनचाहा जीवनसाथी की कामना पूरी होती है. साथ ही शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Maha Shivaratri 2024 Upay

महाशिवरात्रि 2024 उपाय.

Maha Shivaratri 2024 Upay: महा शिवरात्रि इस साल 8 मार्च को पड़ने वाली है. इस दिन देवाधिदेव महादेव की पूजा करने से तमाम मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शास्त्रों में शिवजी को सबसे जल्द प्रसन्न होने वाला देवता कहा गया है. कहते हैं कि शिवजी का नाम इसी कारण भोलेनाथ पड़ा. महा शिवरात्रि के दिन खास उपाय करने से मनचाहा जीवनसाथी की कामना पूरी होती है. महा शिवरात्रि पर किन उपायों को करने से मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्त होने की मान्यता है? जानिए.

मनचाहा जीवनसाथी के लिए उपाय

महा शिवरात्रि (Maha Shivaratri) के दिन अगर विवाह योग्य कन्याएं विधि-विधान से व्रत रखती हैं तो उन्हें शिवजी की कृपा जरूर प्राप्त होती है. जिसके परिणामस्वरूप जल्द ही योग्य वर प्राप्ति की कामना पूरी होती है.

कई बार कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर होने की वजह से भी विवाह में देरी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में महा शिवरात्रि के दिन कम से कम 6 रत्ती का पीला पुखराज (शुद्ध) सोने की अंगूठी में बनवाकर तर्जनी (अंगूठे के बाद वाली) में विधिवत धारण करने से शादी में आ रही समस्या दूर हो जाती है.

मन वांछित वर (जीवनसाथी) के लिए कुंवारी कन्या को महा शिवरात्रि का व्रत रखना चाहिए. साथ ही शाम के समय भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन किसी जरूरतमंद महिला को पीले रंग की साड़ी भेंट करना चाहिए. महा शिवरात्रि के दिन किए गए इस उपाय से भी शीघ्र विवाह का योग बनता है.

महाशिवरात्रि के दिन कुंवरी कन्याओं को शिवजी की पूजा के दौरान ‘ओम् नमः शिवाय’ का जितना संभव हो सके, जाप करना चाहिए. ऐसा करने पर भगवान शिव की कृपा से विवाह में आ रही देरी खत्म हो जाती है. साथ ही जल्द ही शादी पक्की हो जाती है.

महा शिवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त

महा शिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा चारों प्रहरों में की जा सकती है. पहले प्रहर की पूजा के लिए 9 मार्च को शाम 6.21 बजे से 9.22 बजे तक है. दूसरे प्रहर की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 9 मार्च की रात 9.22 बजे से 12.24 मिनट तक है. वहीं तीसरे प्रहर की पूजा रात 12.24 बजे से 3.26 बजे सुबह तक की जा सकती है. जबकि चौथ प्रहर की पूजा के लिए शुभ समय सुबह 3.26 बजे से 6.27 बजे तक है.

यह भी पढ़ें: शुरू होने वाले हैं इन 5 राशियों के अच्छे दिन, 2024 के अंत तक काटेंगे चांदी; रहेगी गुरु ग्रह की कृपा

यह भी पढ़ें: शनि देव 10 महीनों तक इन राशियों पर रहने वाले हैं मेहरबान, जॉब-बिजनेस में होगी खूब तरक्की

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read