टक्क्रर के बाद पलटी ट्रैक्टर-ट्राली.
Jaunpur road accident UP: यूपी के जौनपुर में 25 फरवरी की देर रात बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर कुल 12 लोग सवार थे. हादसे में हताहत हुए सभी लोग अलीशापुर और उसके आस-पास के गांवों के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार हादसा समाधगंज हाइवे पर हुआ.
हादसे में घायल एक मजदूर ने बताया कि ट्रैक्टर के पीछे ढलाई मशीन भी लगी थी. सभी लोग पास के ही गांव में छत की ढलाई करके घर जा रहे थे उन्होंने बताया कि जैसे ही पुरवा बाजार होते हुए ट्रैक्टर हाईवे पर चढ़ा तो प्रयागराज की ओर से आ रही बस ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
बता दें कि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं के्रन की मदद से दोनों ही क्षतिग्रसत वाहनों को साइउ करवाकर यातायात सुचारू करवाया.
इन लोगों की हुई मौत
मृतकों में सिकराना थाना क्षेत्र के अलीसाहपुर गांव के नीरज सरोज, राजेश सरोज (45) संग्राम विश्वकर्मा (25), चांई मुसहर (30), अतुल सरोज (30), गोविंदा सिंह (30) के तौर पर हुई. मामले में एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हई है. दुर्घटना के बाद लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंः एक अनाथ बच्ची को दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्पेन का दंपति ले गया था साथ, जानिए- 10 साल बाद उसका क्या हुआ?
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.