Bharat Express

एक अनाथ बच्ची को दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्पेन का दंपति ले गया था साथ, जानिए- 10 साल बाद उसका क्या हुआ?

Saumya Escarre Span News: एक नए देश में नए लोगों के साथ रहना और नया जीवन शुरू करना सौम्या के लिए शुरुआत में थोड़ा कठिन था. तब स्‍पेन में मार्टिना ने उसे लोगों से घुलने-मिलने में काफी सहायता की. और, अब सौम्या अपने अनाथ जीवन को कतईं भूल चुकी है.

Saumya Escarre Spanish Hockey Player

सौम्या एस्कारे, इनसेट में उसे गोद लेने वाले स्पेनिश हॉकी खिलाड़ी

किसी ने सच ही कहा है कि हर बच्चा एक घर और प्यार का हकदार है. दिल्ली के रेलवे स्टेशन में खड़ी 2 साल की मासूम बच्ची सौम्या को तो दोनों में से एक भी चीज नसीब नहीं हुई. बेहद ही कम उम्र में उसका नाम ‘अनाथ’ शब्द से जुड़ गया. मगर, कहते हैं न कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं. आज सौम्या 12 साल की हो गई है, लेकिन वो भारत नहीं स्पेन में है. उसे गोद लेने वाले पिता जुआन एस्कारे जाने-माने स्पेनिश हॉकी खिलाड़ी इस समय हैं.

सौम्या अब जुआन एस्कारे की बेटी है और स्पेन में ही हॉकी खेलने का सपना देख रही है. जुआन एस्कारे साल 1996 में पहली बार एक खिलाड़ी के रूप में भारत आए थे. उनके शब्दों में यह सफर तीर्थयात्रा जैसा अनुभव था. फिर 2005 में जब वह अपनी वाईफ के साथ लौटे तो उन्हें भारत देश से प्यार हो गया.

सौम्या कैसे जुआन एस्कारे के परिवार का हिस्सा बनी?

ओडिशा में हॉकी प्रो लीग मैच चल रहा है और जुआन एस्कारे इस स्पेनिश हॉकी टीम के सहायक कोच के रूप में भारत आए हैं. एस्कारे का कहना है कि इस बार की उनकी भारत यात्रा पहले से ज्यादा खास है. जुआन ने कहा कि यह मेरी बेटी सौम्या का घर है. एस्कारे का कहना है कि स्पेन के बंदरगाह शहर एलिकांटे में सौम्या सदा प्रसन्न रहने वाली…और मजाकिया लहजे वाली लड़की बन गई है. उसने हॉकी खेलना भी शुरू कर दिया है.

एस्केरे उन पलों को याद करते हैं जब वह दिल्ली से सौम्या को लेकर स्पेन आए थे. एस्कारे की एलिकांटे में सौम्या के शुरुआती दिनों की तस्वीरों को देखते हुए आंखें नम हो जाती हैं. जुआन एस्कारे को याद है कि कैसे ऊपर से पानी को गिरते देख छोटी सौम्या भयभीत जाती थी. समुद्र में जाना, हॉकी की पिच पर कदम रखना सब उनकी यादों की एक किताब में है.

स्पेन में गोद लेने की प्रक्रिया ज‍टिल होती है

एस्कारे बताते हैं कि जब उन्होंने अपनी बेटी मार्टिना के जन्म के बाद एक बड़ा फैमली बनाने का खयाल आया तो मेरी पत्नी ग्रेसिया को बच्चा गोद लेने का विचार आया. एस्कारे कहते हैं कि हम किसी की हेल्प करना चाहते थे. स्पेन में गोद लेने की प्रक्रिया जो थी उसके तहत, सबसे पहले उस देश को चुनना होता है जहां से बच्चा होगा. एस्कारे के लिए चुनाव आसान था. वह कहते हैं कि हमें भारत को चुनने में दो सेकंड का समय लगा. और ऐसा क्यों नहीं? चेन्नई से चंडीगढ़ से हैदराबाद तक विभिन्न शहरों में खेलने के बाद एस्कारे भारत में आरामदायक महसूस करते थे और उनके यहां बहुत अच्छे दोस्त थे और फिर, हॉकी थी.

एस्कारे ने कहा- भारत में खेले हुए मैच मेरे जीवन पर बड़ा प्रभाव डाला है और फिर, जब मैं अपनी वाईफ के साथ यहां आया, तो हम दोनों को ही भारत देश से प्यार हो गया.

एस्कारे ने छोड़ दी थी एजेंसियों से गोद लेने की उम्मीद

एजेंसियों से बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया काफी लंबी और आसान नहीं थी, एस्कारे का कहना है कि दो साल तक दंपती को संबंधित एजेंसियों से कोई जवाब नहीं मिला. जैसे ही उन्होंने आशा छोड़ दी, तभी उन्हें एक फोन आया, इस फोन कॉल ने उनके जीवन में तो जैसे खुशियां ही ला दीं. कुछ ही समय में, एस्कारे और उनकी वाईफ मार्टिना ने नई दिल्ली की उड़ान भारी और उस अनाथालय में गए जहां सौम्या थी.

Spanish Hockey Player

एस्कारे बताते हैं कि हम चार लोगों के एक परिवार ने राजधानी के एक होटल में दिन बिताया. एस्कारे ने आगे कहा कि वह तब छह साल की थी. उसके अतीत के बारे में हम यही जानते हैं कि अनाथालय के कर्मचारियों ने उसे दिल्ली में एक रेलवे स्टेशन पर पाया था। तब वह मात्र दो साल की थी.

सौम्या को अपने बीता हुए कल का नहीं पता- एस्कारे

एस्कारे बताते हैं कि एक नए देश में नए लोगों के साथ रहना और नया जीवन शुरू करना सौम्या के लिए शुरुआत में थोड़ा कठिन था और उसकी बड़ी बहन मार्टिना ने उसे वहां घुलने-मिलने में काफी सहायता की. एस्कारे हंसते हुए कहते हैं कि अब ये दोनों हर दिन बहनों की तरह लड़ती भी हैं. यह पूछने पर कि क्या सौम्या को भारत में अपना जीवन याद है, एस्कारे कहते हैं कि वह बहुत छोटी है और अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहती. लेकिन उन्हें पता है कि जैसे-जैसे वह बड़ी होगी, सौम्या जरूर अपने अतीत के बारे में जानने के लिए उत्सुक होगी. हालांकि, यह बात उन्हें चिंतित नहीं करती, क्योंकि उनका परिवार भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. बल्कि, हॉकी के इस दिग्गज के मन में अब एक और ही ख्याल है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read