LPG Price Hike
LPG Price Hike: आज मार्च का पहला दिन है. इसके साथ ही सरकार ने उपभोक्ताओं की जेल पर डाका डाला है.यानी आज सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. जानकारी के अनुसार दिली में सिलेंडर के दाम 25 रुपये तो वहीं मुंबई में 26 रुपए महंगा हो गया.
बता दें कि तेल कंपनियों ने पिछले दो महीने में दो बार तेल के दामों में इजाफा किया है. इससे पहले पिछले महीने 1 फरवरी को 14 रुपए तक दाम बढ़ा दिए थे. नए रेट के अनुसार दिल्ली मेें अब काॅमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपए में मिलेगा वहीं कोलकात्त में अब 1911 रुपए में और मुंबई में 1749 रूपए में और चेन्नई में 1960 रुपए में मिलेगा.
सरकार ने 1 जनवरी 2024 को सिलेंडर के दामों में कमी की थी. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1.50 से लेकर 4.50 रुपए तक घटाए थे. वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई में 902 रुपये, चेन्नई में 918 रुपए मिल रहे हैं. फिलहाल घरेलु सिलेंडर के दाम लंबे समय से स्थिर हैं.
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन में मृतक किसान का हुआ अंतिम संस्कार, पंजाब पुलिस ने दायर की थी Zero FIR
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.