सिंदरी में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
PM Narendra Modi Inaugurate Sindri Hurl Plant Jharkhand: पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने धनबाद के सिंदरी में कारखाने का निरीक्षण किया. पीएम ने इस दौरान 8 हजार 939 करोड़ की लागत से स्थापित नए उर्वरक कारखाने को देश को समर्पित किया. इसके साथ ही पीएम ने झारखंड में 35 हजार 700 करोड़ की अलग-अलग परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया.
बता दें कि धनबाद का सिंदरी कारखाना गोरखपुर और रामागुंडम प्लांट के बाद देश का पुनर्जीवित होने वाला उर्वरक का तीसरा संयंत्र है. पीएम ने इसी कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाले मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन और देवघर-डिब्रूगढ़ रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम बरवाअड्डा एयरपोर्ट मैदान पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया.
यह ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में एक बड़ा कदम है
पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कारखानों को शुरू करने का संकल्प लिया था. आज ये मोदी की गारंटी भी पूरी हुई. हमने संकल्प लिया था कि हम यूरिया के मामले में देश को नंबर वन बनाएंगे. हमारी सरकार के कार्यकाल में यूरिया का उत्पादन बढ़कर 310 लाख करोड़ टन हो गया है. 2018 में, मैं आया था इस संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए इससे रोजगार के हजारों अवसर मिलेंगे. यह ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में एक बड़ा कदम है. भारत में हर साल लगभग 360 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता होती है. 2014 में, 225 लाख टन यूरिया का उत्पादन हुआ. इस अंतर को भरने के लिए भारत को यूरिया का आयात करना पड़ा. पिछले 10 वर्षों में यूरिया का उत्पादन 310 टन हो गया है.
#WATCH | Jharkhand: At a public rally in Dhanbad's Sindri, PM Modi says, "Today the Urvarak & Rasayan Ltd (HURL) Sindri Fertiliser Plant has been inaugurated. I took a resolution to revive this plant. This was Modi's guarantee. In 2018, I came here to lay the foundation stone of… pic.twitter.com/izvHeNmZkj
— ANI (@ANI) March 1, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.