Bharat Express

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने इस सीट से मुलायम के करीबी को दिया टिकट, अखिलेश के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

UP Politics: आगरा लोकसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी ने वर्तमान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मौका दिया है. पहले वह सपा के टिकट पर सांसद रहे चुके हैं.

BJP Candidate List

सांकेतिक तस्वीर

UP Lok Sabha Elections 2024: शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. एक बार फिर से आगरा लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने एसपी सिंह बघेल ( SP Singh Baghel) पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. वह फिलहाल वर्तमान में आगरा से सांसद और राज्य मंत्री भी हैं. 2019 में उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. वह फिलहाल भारत सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री की जिम्मेदारी बखूबी सम्भाल रहे हैं. माना जाता है कि अपने क्षेत्र में एसपी सिंह बघेल की बघेल की मतदाताओं पर अच्छी पकड़ है.

सपा से भी रह चुके हैं सांसद

बता दें कि एसपी सिंह बघेल सपा की ओर से जलेसर लोकसभा सांसद रह चुके हैं और वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल अखिलेश यादव के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बता दें कि भाजपा ने 2019 में उन पर दांव खेला था और आगरा से रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर उनको चुनावी मैदान में उतारा था. इस पर वह भी भाजपा के भरोसे पर खरे उतरे और यहां से जीत हासिक की. तो वहीं एक बार फिर से भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है और अब 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से एस पी सिंह बघेल को ही मौका दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सिपाही को फावड़े से काटकर मार डाला, सगे ताऊ पर हत्या के आरोप, आलू की खुदाई के दौरान हुआ था विवाद

मुलायम के रहे हैं करीबी

बता दें कि यूपी की राजनीति में एसपी सिंह बघेल को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता है. इस सम्बंध में कई बार उन्होने अपने बयान के जरिए इसको लेकर संकेत दे चुके हैं. गौरतलब है कि कल भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने केवल 4 नए चेहरों को मौका दिया है. जबकि पार्टी ने 44 मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते हुए फिर से टिकट दिया है. बता दें कि भाजपा लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी है. हर वोटर तक पहुंचने के लिए बूथ स्तर पर काम किया जा रहा है और बैठकें कर हर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read