Bharat Express

यूपी में भाजपा लगाएगी कंगना रनौत पर दांव, इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Kangana Ranaut Contest Lok sabha Election 2024: बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर मुरादाबाद सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं.

Kangana Ranaut Contest Lok sabha Election 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करती कंगना .

Kangana Ranaut Contest Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और सपा ने उम्मीदवारों का ऐलान शुरू कर दिया है. भाजपा ने 51 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय किया है तो वहीं दूसरी ओर सपा ने 32 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इस बीच पार्टी ने यूपी से दो भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव और रवि किशन को एक बार फिर मैदान में उतारा है. इस बीच खबर है कि भाजपा बाॅलीवुड स्टार कंगना रनौत को भी उम्मीदवार बना सकती है. चर्चा है कि पार्टी उन्हें मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव में उतार सकती है. हालांकि पश्चिमी यूपी की अधिकांश सीटों पर भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं.

बता दें कि भाजपा ने मुरादाबाद मंडल की 6 में से 4 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान पहली सूची में ही कर दिया था. इसमें रामपुर, संभल, अमरोहा और नगीना सीट शामिल है. वहीं बिजनौर और बागपत सीट एनडीए में शामिल हुई आरएलडी को सौंपी गई हैं. ऐसे में चर्चा है कि पार्टी मुरादाबाद सीट से कंगना को चुनाव मैदान में उतार सकती है. इस सीट पर पूर्व सांसद सर्वेश सिंह भी प्रबल दावेदारों में से एक हैं. इसके अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं.

ये भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, योगी सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष को हटाया

मुरादाबाद से सपा घोषित नहीं किया प्रत्याशी

ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक मुरादाबाद सीट को लेकर तरह-तरह केे कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि सपा ने भी अभी तक किसी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. फिलहाल यह सीट सपा के कब्जे में हैं. यहां से एसटी हसन भी प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में टिकट को लेकर केवल कयास लगाए जा रहे हैं.

पार्टी यूपी की 80 में से 74 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं शेष 6 सीटें उसने अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं. इसमें 2-2 सीटें रालोद और अपना दल और 1-1 सीट राजभर की पार्टी सुभाषपा और निषाद् पार्टी के लिए छोड़ी है.

ये भी पढ़ेंः ‘क्या असद भाई ने हिंदुओं के लिए आवाज उठाई…’ माधवी लता ने असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना

Also Read