आज का राशिफल 6 मार्च 2024.
Today Horoscope 6 March 2024: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी है. ऐसे में आज विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi 2024) का व्रत रखा जा रहा है. ज्योतिष की गणना के मुताबिक सूर्य देव कुंभ राशि में रहेंगे. जबकि चंद्रमा देव धनु राशि में रहने वाले हैं. ज्योतिष के जानकार आचार्य मनोज नय्यर से सभी राशियों के लिए आज का राशिफल और खास उपाय जानिए.
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन सामान्य रह सकता है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. फिजूलखर्ची न करें. छात्रों का दिन उनके अनुकूल रहेगा.
आज भगवान कृष्ण को बांसुरी भेट करें.
भाग्यशाली संख्या 5
भाग्य का मीटर आज आपका 90% तक सहयोग कर रहा है.
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपके लिए दिन बेहद खास रहेगा. सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. सेल्समैन, मार्केटिंग करने वाले को फायदा होगा. धन का लाभ होगा. मां लक्ष्मी को श्रृंगार का समान भेंट करें.
भाग्यशाली संख्या 2
भाग्य का मीटर 90% आपका सहयोग कर रहा है.
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशि के लोगों के लिए व्यापार में थोड़ा बदलाव रह सकता है. आपकी मुलाकात धार्मिक गतिविधियों वाले लोगों से होगी. कोई नया मेहमान आएगा. आज साईं बाबा को लाल बूंदी का भोग लगाएं.
भाग्यशाली संख्या 2
भाग्य का मीटर आज आपको 60 सहयोग दे रहा है.
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन शुभ रहेगा. आज व्यापार में मेहनत का फल मिलेगा. रोजगार के क्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर होगीं. छोटी यात्राएं आपके लिए फायदेमंद साबित होगीं. आज भगवान शिव पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं.
भाग्यशाली संख्या 4
भाग्य का मीटर आज 70%आपको सहयोग कर रहा है
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि के लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा.आज अपनी सेहत का ख्याल रखें. छात्रों को प्रतिस्पर्धा से संबंधित परीक्षा में उचित परिणाम मिलेगा. आज हनुमान चालीसा का पाठ करें
भाग्यशाली संख्या 1
भाग्य का मीटर आज आपका सहयोग 80% कर रहा है.
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
गणेश जी के आशीर्वाद से मनोबल बढ़ेगा. जल्दबाजी में कोई काम न करें. दिन आपके लिए मानसिक रूप से काफी संतोषजनक रहेगा. आज भगवान विष्णु की पूजा करें.
भाग्यशाली संख्या- 4
भाग्य का मीटर आज केवल 60 % आपको सहयोग कर रहा है.
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे. कारोबार में फिलहाल सुधार होगा. आज आपकी रुचि धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में बढ़ेगी.
आज गौ माता को हरा चारा खिलाएं.
भाग्यशाली संख्या – 3
भाग्य का मीटर आज आपको 60% तक सहयोग कर रहा है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज धन के योग बन रहे हैं. गुरु के सहयोग से अच्छा खासा लाभ मिलेगा. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको जीवनसाथी सहयोग मिलेगा. आज माता पिता का आशीर्वाद लें.
भाग्यशाली संख्या- 4
भाग्य का मीटर आज आपका 50 %तक सहयोग कर रहा है.
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. माता, आर्थिक रूप से आपकी मदद कर सकती हैं. स्वास्थ्य में भी अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आज किसी महिला को पान खिलाएं.
भाग्यशाली संख्या 5
भाग्य का मीटर आज आपको 70% सहयोग दे रहा है.
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आत्मविश्वास में आज के दिन बढ़ोतरी होगी. बाइक या गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. छोटे भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा. विष्णु भगवान की पूजा करें.
भाग्यशाली संख्या 3
भाग्य का मीटर आज आपको 60% सहयोग कर रहा है.
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
धन से जुड़े मामलों में भी अच्छे फल मिलेंगे. निवेश से लाभ हो सकता है. अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. पीठ पीछे किसी की बुराई करने से बचें. आज भगवान कृष्ण को दूध और मिश्री का भोग लगाएं.
भाग्यशाली संख्या- 9
आज भाग्य का मीटर आपको 90% सहयोग दे रहा है
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान रखने की जरूरत है. घर-परिवार का माहौल काफी अच्छा रहेगा.
भाग्यशाली संख्या 6
भाग्य का मीटर आज आपको 70% सहयोग कर रहा है.
बर्थ डे टिप
जिनका भी आज जन्मदिन है वो आज यथा शक्ति गरीबों को पीली मूंग की दाल दान करें. यदि आज आप ऐसा करते हैं तो पूरा वर्ष खुशियां और सफलताएं आपको प्राप्त होंगी.
मैरिज एनिवर्सरी टिप
जिनकी भी शादी की सालगिरह है, वे धर्म स्थान में जाकर लोगों को गीता भेंट करें. आज आप ऐसा करेंगे, दोनों का प्रेम आपस में बढ़ेगा, परिवार में खुशियां आएंगी और जीवन में सुमंगल ही सुमंगल होगा.
आवाय्ड ऑफ द डे
बैंगन का सेवन आज बिल्कुल भी ना करें. ये आज आपके लिए अनिष्टकारी है.
टिप ऑफ द डे
आज घर की पहली रोटी गोमाता को भेंट करें. यदि आज के दिन यह कार्य आप करते हैं तो आपका पूरा दिन बहुत ही योगकारी मंगलकारी और कल्याणकारी गुजरेगा.
यह भी पढ़ें: विजया एकादशी व्रत कब रखा जाएगा 6 या 7 मार्च को? जानें शुभ मुहूर्त और आसान पूजा-विधि
यह भी पढ़ें: बुध देव खोलेंगे इन राशियों के भाग्य का पिटारा! होली से पहले होगा जबरदस्त धन लाभ
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.