कोलकाता में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, ‘हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा, “कोलकाता पहुंचने पर, अस्पताल गया और रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष, श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
I pray for the good health and speedy recovery of the President of Ramakrishna Math and Ramakrishna Mission, Srimat Swami Smaranananda ji Maharaj. His teachings and spiritual guidance are a beacon of light for many, and his contributions to our society’s spiritual growth and…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2024
पीएम नो की थी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना
बता दें कि इससे पहले सोमवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के सम्मानित अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “मैं रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उनकी शिक्षाएं और आध्यात्मिक मार्गदर्शन कई लोगों के लिए प्रकाश की किरण हैं, और हमारे समाज के आध्यात्मिक विकास और कल्याण में उनका योगदान है. इसे बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जा सकता.”
इसे भी पढ़ें: देश में फेसबुक और इंस्टा नहीं हो रहे लॉग इन, ओपन करने पर आ रहा यह मैसेज
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.