बहराइच में भीषण हादसा
Bahraich Road Accident: उत्तरप्रदेश के बहराइच में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल है, उनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज जारी है, हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर बल पुलिस मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना बहराइच के जरवल इलाके के तप्पे सिपाह इलाके की है.
इस हादसे पर डीएम दिनेश चंद्र ने पुष्टि करते हुए बताया है कि एक रोडवेज की बस लखनऊ की ओर से आ रही थी और बहराइच जा रही थी. इस बीच ये हादसा हो गया. हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 15 लोग घायल हैं. डीएम दिनेश के अनुसार ऐसा लगता है कि ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है. बाकि आगे की जांच की जाएगी.
लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रही एक ट्रक में टक्कर हो गई। 6 लोगों की मृत्यु हुई है, 15 घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रथम दृष्टि में प्रतीत हो रहा है ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है: दिनेश चंद्र, DM, बहराइच https://t.co/ywm3yM0lT1 pic.twitter.com/YEdJnCyMd6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2022
बहराइच जा रही थी रोडवेज बस
बताया जा रहा है कि हादसा करीब सुबह 4.30 बजे हुआ था. हादसे का एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते ये हादसा हुआ है. लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही सीओ (CO) और एसडीएम (SDM) कैसरगंज मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया
बस में सवार थे 40 लोग
इस रोडवेड बस में 40 लोग सवार थे, मरने वाले सभी पुरुष है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. सुबह-सुबह से इस हादसे की खबर सुनकर लोग हैरान रह गए. पहले तो स्थानीय लोगों ने मदद की. लेकिन इसके बाद प्रशासन ने रेस्कयू ऑपरेशन शरु किया.
ये भी पढ़ें- West Bengal: बर्दमान में एक महीने में 300 कुत्तों की मौत, पशुपालन विभाग ने बनाई टीम, लिए जा रहे ब्लड सैंपल
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है. अभी तक ट्रक चालक की कोई खबर नहीं है. जिससे पता चले की हादसा किन कारणों से हुआ था.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.