हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव.
Himachal Pradesh Shivratri Festival 2024: हिमाचल प्रदेश के मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन हो गया है. शनिवार (9 मार्च) को राजदेवता शाही जलेब के साथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज होने के साथ ही पहली शादी जलेब में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिस्सा लिया. जलेब में पहली बार हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिली.
जलेब में पहली बार हिमाचली और मंडयाली संस्कृति को प्रतिनिधित्व करने वालों ने अपने क्षेत्र के परंपरागत पहनावे के साथ शामिल शिवरात्रि महोत्सव में हिस्सा लिया. जिसमें क्षेत्रीय दलों द्वारा फाल्गी नृत्य के अलावा मुखौटा नृत्य, नाटी और नागरीय नृत्य की खूबसूरत झलक देखने को मिली. वहीं प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से झांकी के साथ-साथ सामाजिक जागरुकता का भी संदेश दिया गया.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी में 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव शुरु हुआ। (09.03) pic.twitter.com/lnMM3a3iJL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2024
सोने-चांदी के रथों पर सवार थे देवी-देवता
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में मंडी यानी छोटा काशी में सौ से अधिक देवता पहुंच चुके हैं. प्रोटोकॉल के तहत कुछ देवता ने शनिवार को शाही जलेबी में शामिल हुए. बाद में देवी-देवताओं ने पड्डल मैदान की भी शोभा बढ़ाए. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में मंडी यानी छोटा काशी में सौ से अधिक देवता पहुंच चुके हैं. प्रोटोकॉल के तहत देवी-देवता भी शाही जलेबी में शामिल हुए. देवी-देवता सोने-चांदी से सजे भव्य रथ पर सवार थे.
बाद में देवी-देवताओं ने पड्डल मैदान की भी शोभा बढ़ाए. मंदी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कार्यक्रम को लेकर बताया है कि देव आस्था का यह महा समागम देव संस्कृति को और मजबूती देने में सहायक होगी. युवा पीढ़ी का इससे जुड़ाव और गहरा होगा. इसके लिए सभी परंपराओं का पूरी श्रद्धा से निर्वहन करते हुए इनमें जनता की भागीदारी तय बनाने पर खास ध्यान दिया गया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले Election Commissioner अरुण गोयल का इस्तीफा, कांग्रेस ने खड़े किए ये बड़े सवाल
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.