चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन (फोटो)
Jiang Zemin: चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का बुधवार को निधन हो गया है. वह 96 वर्ष के थे. जियांग जेमिन का जन्म 17 अगस्त 1926 को हुआ था. 30 नवंबर को उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पूर्व राष्ट्रपति जियांग खतरनाक बीमारी ल्यूकेमिया से पीड़ित थे. इस बीमारी की वजह से उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. इस खबर की जानकारी सत्ता में काबिज कम्युनिस्ट पार्टी, संसद, कैबिनेट और सेना ने चीन के लोगों को पत्र लिख कर दी.
कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने पत्र में लिखा, “कॉमरेड जियांग जेमिन की मौत हमारी पार्टी, हमारी सेना और सभी जातीय, समूहों के लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. साथ ही इस पत्र में जियांग जेमिन को एक उत्कृष्ट नेता, एक महान मार्क्सवादी, राजनेता, सैन्य रणनीतिकार और राजनयिक के रूप में वर्णित किया गया है.”
तियानानमेन स्क्वायर और जियांग जेमिन
ये वही राष्ट्रपति हैं जिन्होंने तियानमेन स्क्वायर में लोकतंत्र समर्थक विरोधों को कुचलने के बाद अपने देश को अलगाव से बाहर निकाला और आर्थिक सुधारों का समर्थन किया. 1989 के तियानमेन नरसंहार के बाद इन्होंने एक विभाजित कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व किया. ये 1993 से 2003 तक चीन के राष्ट्रपति रहे. इन्होंने चीन के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसका असर आज भी चीन पर दिखता है. जियांग ने 2004 में अपना आधिकारिक खिताब छोड़ दिया था,लेकिन वे पर्दे के पीछे एक ताकत बने रहे, जिसके कारण वर्तमान राष्ट्रपति शी जिनपिंग का उदय हुआ और 2012 में उन्होंने सत्ता संभाली.
जियांग जेमिन का चीन के लिए योगदान
शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति को एक संक्रमणकालीन नेता के रूप में देखा गया था. जियांग को पार्टी और राष्ट्र को एक साथ लाने के लिए तत्कालीन सर्वोपरि नेता डेंग शिया ओपिंग के जनादेश के साथ सेवानिवृत्ति के कगार पर तैयार किया गया था. यह परिवर्तनकारी साबित हुआ. कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में 13 वर्षों में, चीन में शीर्ष पद पर, उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी में पूंजीपतियों का स्वागत करके और चीन के विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद विदेशी निवेश में खींचकर चीन की वैश्विक आर्थिक शक्ति में वृद्धि का मार्गदर्शन किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.