Bharat Express

CM Yogi: सीएम योगी ने गोरखपुर को दी बड़ी सौगात, गीडा को मिला 504 करोड़ का गिफ्ट, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एयर कनेक्टिविटी गोरखपुर की नहीं थी. 1990 के दशक के प्रारंभ में ही ये बंद हो गई थी. वायुदूत की एक सेवा यहां चलती थी. ट्रेन में सीट्स नहीं मिल पाती थी.

CM Yogi

गीडा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी - फोटो: @myogiadityanath

CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा दिवस के मौके पर बड़ी सौगात दी है. इस दौरान सीएम योगी ने 504 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अधारशिला रखा. इसके साथ ही प्लास्टिक पार्क, रेडीमेट गारमेंट फैक्ट्री जैसी करीब 260 करोड़ रुपए की लागत वाली 49 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इन योजनाओं के बन जाने बाद गोरखपुर और आस-पास के जिलों में रहने वाले लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

सीएम योगी (CM Yogi) ने इस कार्यक्रम में 1200 करोड़ रुपए की निवेश की परियोजनाओं की निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र भी दिया. वहीं, पिछले कुछ सालों में ऐसा पहली बार हुआ, जब सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर नहीं पहुंचे और गोरखपुर से सीधे लखनऊ रवाना हो गए.

पहले सड़के अच्छी नहीं थीं- सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि गीडा की स्थापना के लिए 1989 में प्रयास तो प्रारंभ हुए, लेकिन वे सभी प्रयास केवल कागजी खानापूर्ति तक ही रह गए थे. आवागमन के साधन नहीं थे, सड़के अच्छी नहीं थीं. 1994-95 में अगर हमें लखनऊ जाना होता था तो गोरखपुर (Gorakhpur) से लखनऊ (Lucknow) की दूरी तय करने में 8 से 10 घंटे का समय लगता था. गोरखपुर से वाराणसी (Varanasi) आज से एक वर्ष पहले भी जाने का आप प्रयास कर रहे होंगे तो 6 से 7 घंटे कम से कम लगते थे.

नहीं थी एयर कनेक्टिविटी- सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एयर कनेक्टिविटी गोरखपुर की नहीं थी. 1990 के दशक के प्रारंभ में ही ये बंद हो गई थी. वायुदूत की एक सेवा यहां चलती थी. ट्रेन में सीट्स नहीं मिल पाती थी. 1998 से लेकर 2017 तक मैं सांसद था और रिजर्वेशन के लिए सिफारिश के लिए कितने लोग लाइन लगाते थे, ये हम सबने देखा है.

ये भी पढ़ें : UP News: गोरखपुर को विकास की नई रफ्तार देंगे CM योगी, हजारों करोड़ की योजनाओं से बदलेगी शहर की तस्वीर

गौरतलब है कि सीएम योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही गोरखपुर (Gorakhpur) शहर और आस-पास के इलाकों में विकास कर रहे हैं. गीडा में इन योजनाओं के बन कर तैयार हो जाने के बाद से विकास के साथ ही लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, इसके लिए लोगों को दिल्ली, मुंबई या फिर किसी दूसरे शहर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. घर के पास में ही रोजगार मिल जाया करेंगी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read