Bharat Express

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने कर दी CM योगी से यह बड़ी मांग, कहा- जब फैजाबाद बना अयोध्या तो मुरादाबाद का नाम…

Moradabad Name Change Demand: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने मुरादाबाद का अनोखा नाम सुझाया है.

dhirendra krishna shashtri

पंडित धीरेंद्र शास्त्री.

Dhirendra Shashtri Demand Moradabad Name Change: बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों यूपी के मुरादाबाद में हनुमन कथा कर रहे हैं. यहां उन्होंने सरकार से मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग की है. जिसके लिए उन्होंने कई वजह भी बताए हैं. कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत के कई शहरों के नाम बदल गए. बागेश्वर बाबा ने कहा कि जब फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज किया जा सकता है तो अब मुरादाबाद का नाम बदलकर माधव नगर (Madhav Nagar) कर दिया जाए. इसमें कौन सी बड़ी बात है.

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुरादाबाद (Moradabad) का नाम बदलने की वजह बताते हुए कहा “जिस नगर में सिद्धबली हनुमान मंदिर, हरिहर मंदिर, शीतला माता मंदिर, कालका माता मंदिर, नीम करौरी बाबा का मंदिर हो और जहां मां गंगा प्रकट हुईं हो ऐसे नगर को मुरादाबाद कहना पवित्र मंदिरों की अवहेलना है. मुरादाबाद को माधव नगर (Madhav Nagar) कर देना चाहिए.”

भोपाल को भोजपाल करने की दी सलाह

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले भोपाल का नाम बदलने की मांग तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल कर दिया जाए तो अच्छा रहेगा. इसके अलावा उस वक्त उन्होंने कहा था कि जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक वे भोपाल नहीं जाएंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह मांग अपने गुरु रामभद्राचार्य से भी उठाई थी.

छत्तीसगढ़ इस शहर का नाम बदलने का सीएम से मांग

धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से भी खंडचूरी का नाम बदलने की मांग की थी. बागेश्वर बाबा ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव देते हुए कहा था कि इसका नाम बदलकर कौशल्या धाम कर देना चाहिए. उस वक्त मौके पर सीएम साय भी मौजूद थे.

हिंदुत्व का पोस्टर बॉय बनने की चाहत नहीं

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि उन्हें हिंदुत्व का पोस्टर बॉय बनने की चाहत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जिसको पॉलिटिक्स में जाना हो या जिस उस स्थान पर सदियों तक अपने नाम के यशगान की अपेक्षा हो, वह ऐसा कर सकता है. उन्होंने आगे कहा था कि उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है- सनातन की जागृति और सनातनी हिंदुओं में एकता.

यह भी पढ़ें: Up Paper Leak: यूपी पेपर लीक में बड़ खुलासा, वसूले गए 80 करोड़; कई हुए बेनकाब

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में घर में तोड़फोड़ मामले में सपा नेता आजम खान को 7 साल की सजा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read